ETV Bharat / state

काशीपुर में शटरिंग गोदाम में लगी भीषण आग, 8 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू, लाखों का नुकसान - FIRE IN SHUTTERING GODOWN

उधम सिंह नगर के काशीपुर में शटरिंग गोदाम में भीषण आग लग गई. आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

fire in shuttering godown
काशीपुर में शटरिंग गोदाम में लगी भीषण आग (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2025 at 11:57 PM IST

3 Min Read

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक शटरिंग गोदाम में आग लग गई. आग की लपटें बढ़ने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. धीरे-धीरे आग ने पूरी गोदाम को चपेट में ले लिया. दमकल विभाग की गाड़ियों के अलावा प्राइवेट फैक्ट्रियों से मंगाई गई आग बुझाने की गाड़ियों से आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया गया.

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के जसपुर रोड रजा कॉलोनी में आसिफ रजा के शटरिंग गोदाम में अचानक भीषण आग धधक उठी. शाम करीब सात बजे जैसे ही गोदाम के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया, इलाके में दहशत फैल गई. देखते ही देखते धुआं भयंकर आग की लपटों में तब्दील हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया.

शटरिंग गोदाम में लगी भीषण आग (Video-ETV Bharat)

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. जो कथित रूप से ट्रांसफार्मर के पास झाड़ियों से शुरू हुई और तेजी से गोदाम तक पहुंच गई. आग की विकरालता को देखते हुए दमकल विभाग के साथ-साथ आसपास की फैक्ट्रियों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम मालिक आसिफ रजा के मुताबिक गोदाम में लाखों की सामान था जो कि जलकर राख हो गया.

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकुमार सिंह के मुताबिक, कुल 8 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी. शुरुआत में क्रॉसिंग और ऊंचाई बाधाओं के चलते पहली गाड़ी की रवानगी में देर हुई. लेकिन बाद में आसपास की पेपर मिलों और औद्योगिक इकाइयों से गाड़ियों को मंगवाकर स्थिति को संभाला गया. फिलहाल प्रशासन अब नुकसान के आंकलन में जुटा है और जांच की जा रही है कि आग की शुरुआत कहां और कैसे हुई?

हरिद्वार में कबाड़ गोदाम में लगी आग: हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में ग्राम दादूपुर-गोविंदपुर में अल सुबह 3 बजे घनी आबादी में स्थित कबाड़ के गौदाम में आग लग गयी. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. गनीमत रही कि आग लगने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक शटरिंग गोदाम में आग लग गई. आग की लपटें बढ़ने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. धीरे-धीरे आग ने पूरी गोदाम को चपेट में ले लिया. दमकल विभाग की गाड़ियों के अलावा प्राइवेट फैक्ट्रियों से मंगाई गई आग बुझाने की गाड़ियों से आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया गया.

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के जसपुर रोड रजा कॉलोनी में आसिफ रजा के शटरिंग गोदाम में अचानक भीषण आग धधक उठी. शाम करीब सात बजे जैसे ही गोदाम के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया, इलाके में दहशत फैल गई. देखते ही देखते धुआं भयंकर आग की लपटों में तब्दील हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया.

शटरिंग गोदाम में लगी भीषण आग (Video-ETV Bharat)

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. जो कथित रूप से ट्रांसफार्मर के पास झाड़ियों से शुरू हुई और तेजी से गोदाम तक पहुंच गई. आग की विकरालता को देखते हुए दमकल विभाग के साथ-साथ आसपास की फैक्ट्रियों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम मालिक आसिफ रजा के मुताबिक गोदाम में लाखों की सामान था जो कि जलकर राख हो गया.

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकुमार सिंह के मुताबिक, कुल 8 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी. शुरुआत में क्रॉसिंग और ऊंचाई बाधाओं के चलते पहली गाड़ी की रवानगी में देर हुई. लेकिन बाद में आसपास की पेपर मिलों और औद्योगिक इकाइयों से गाड़ियों को मंगवाकर स्थिति को संभाला गया. फिलहाल प्रशासन अब नुकसान के आंकलन में जुटा है और जांच की जा रही है कि आग की शुरुआत कहां और कैसे हुई?

हरिद्वार में कबाड़ गोदाम में लगी आग: हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में ग्राम दादूपुर-गोविंदपुर में अल सुबह 3 बजे घनी आबादी में स्थित कबाड़ के गौदाम में आग लग गयी. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. गनीमत रही कि आग लगने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.