जौनपुरः जिले के मुंगराबाद शाहपुर थाना परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. दूर-दूर तक धुआं और लपटें दिखाई दे रही हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले पटाखों जैसी तेज आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद थाना परिसर में खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
आग लगते ही थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गए. पुलिसकर्मी मौके से सुरक्षा की दृष्टि से इधर-उधर भागते नजर आएय आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही साफ नजर आ रहा था, जिससे आग की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका था. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. किसी के हताहत होने की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
Watch; जौनपुर के मुंगराबाद शाहपुर थाने में लगी भीषण आग, धुआं-लपटें और पटाखों की आवाज से सहमे लोग - JAUNPUR NEWS
पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही


By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 20, 2025 at 4:05 PM IST
|Updated : May 20, 2025 at 4:13 PM IST
जौनपुरः जिले के मुंगराबाद शाहपुर थाना परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. दूर-दूर तक धुआं और लपटें दिखाई दे रही हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले पटाखों जैसी तेज आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद थाना परिसर में खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
आग लगते ही थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गए. पुलिसकर्मी मौके से सुरक्षा की दृष्टि से इधर-उधर भागते नजर आएय आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही साफ नजर आ रहा था, जिससे आग की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका था. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. किसी के हताहत होने की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.