ETV Bharat / state

विकासनगर ढकरानी में कबाड़ के गोदाम में लगी भंयकर आग, मची अफरा तफरी - FIRE IN JUNK WAREHOUSE

विकासनगर में लगातार बढ रही आग लगने की घटनाएं, बीती रात परचून गोदाम में भी लगी थी आग

FIRE IN JUNK WAREHOUSE
ढ़करानी में कबाड़ के गोदाम में लगी भंयकर आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 2, 2025 at 3:01 PM IST

Updated : April 2, 2025 at 4:23 PM IST

2 Min Read

विकासनगर: ढकरानी में अचानक एक कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी. जिसके बाद मौके पर पंहुचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया .
विकासनगर के ढकरानी में एक कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने डाकपत्थर फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना दी. मौके पर दो फायर सर्विस की दो गाड़ियां पंहुची. घटनास्थल पर फायर कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम मे रखे कबाड़ और कारों स्क्रैप के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने से गोदाम में रखा दर्जनों कारों का स्क्रैप और अन्य सामान जलकर राख हो गया.

आग की उठती लपटों ने गोदाम के पास खड़े हरे पेड़ भी झुलस गये. आग इतनी थी कि धुएं का काला गुब्बार आसमान मे छा गया. गनीमत रही की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

कबाड़ के गोदाम में लगी भंयकर आग (ETV BHARAT)

फायर स्टेशन डाकपत्थर के इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया ने करीब 11:22 बजे ग्रामीणों ने ढकरानी में आग लगने की सूचना दी. बीती रात्रि को एटनबाग मे भी आग लगी थी. वह खुद वहां पर नुकसान का आंकलन करने पंहुचे थे. यहां आग लगने की सूचना पर एक वाहन डाकपत्थर से मंगवाया. जिसके बाद आग काबू पा लिया गया है. आग लगने के का सभवतः गोदाम के पास ही वर्कशॉप है वहां पर कोई कार्य करते हुए चिंगारी निकलने से आग लगने का अनुमान है.

पढे़ं-विकासनगर में परचून गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान और एक बाइक जलकर राख -

विकासनगर: ढकरानी में अचानक एक कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी. जिसके बाद मौके पर पंहुचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया .
विकासनगर के ढकरानी में एक कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने डाकपत्थर फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना दी. मौके पर दो फायर सर्विस की दो गाड़ियां पंहुची. घटनास्थल पर फायर कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम मे रखे कबाड़ और कारों स्क्रैप के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने से गोदाम में रखा दर्जनों कारों का स्क्रैप और अन्य सामान जलकर राख हो गया.

आग की उठती लपटों ने गोदाम के पास खड़े हरे पेड़ भी झुलस गये. आग इतनी थी कि धुएं का काला गुब्बार आसमान मे छा गया. गनीमत रही की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

कबाड़ के गोदाम में लगी भंयकर आग (ETV BHARAT)

फायर स्टेशन डाकपत्थर के इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया ने करीब 11:22 बजे ग्रामीणों ने ढकरानी में आग लगने की सूचना दी. बीती रात्रि को एटनबाग मे भी आग लगी थी. वह खुद वहां पर नुकसान का आंकलन करने पंहुचे थे. यहां आग लगने की सूचना पर एक वाहन डाकपत्थर से मंगवाया. जिसके बाद आग काबू पा लिया गया है. आग लगने के का सभवतः गोदाम के पास ही वर्कशॉप है वहां पर कोई कार्य करते हुए चिंगारी निकलने से आग लगने का अनुमान है.

पढे़ं-विकासनगर में परचून गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान और एक बाइक जलकर राख -

Last Updated : April 2, 2025 at 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.