विकासनगर: ढकरानी में अचानक एक कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी. जिसके बाद मौके पर पंहुचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया .
विकासनगर के ढकरानी में एक कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने डाकपत्थर फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना दी. मौके पर दो फायर सर्विस की दो गाड़ियां पंहुची. घटनास्थल पर फायर कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम मे रखे कबाड़ और कारों स्क्रैप के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने से गोदाम में रखा दर्जनों कारों का स्क्रैप और अन्य सामान जलकर राख हो गया.
आग की उठती लपटों ने गोदाम के पास खड़े हरे पेड़ भी झुलस गये. आग इतनी थी कि धुएं का काला गुब्बार आसमान मे छा गया. गनीमत रही की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.
फायर स्टेशन डाकपत्थर के इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया ने करीब 11:22 बजे ग्रामीणों ने ढकरानी में आग लगने की सूचना दी. बीती रात्रि को एटनबाग मे भी आग लगी थी. वह खुद वहां पर नुकसान का आंकलन करने पंहुचे थे. यहां आग लगने की सूचना पर एक वाहन डाकपत्थर से मंगवाया. जिसके बाद आग काबू पा लिया गया है. आग लगने के का सभवतः गोदाम के पास ही वर्कशॉप है वहां पर कोई कार्य करते हुए चिंगारी निकलने से आग लगने का अनुमान है.
पढे़ं-विकासनगर में परचून गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान और एक बाइक जलकर राख -