सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत के नाथूपुर सबोली इंडस्ट्रियल एरिया में उस समय सनसनी फैल गई, जब अमेरिकन बेडिंग नाम की फोम फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. गनीमत ये रही कि आग लगने के तुरंत बाद सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया.
फोम फैक्ट्री में आग : सोनीपत के नाथूपुर सबोली इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अमेरिकन बेडिंग नाम की फोम फैक्टरी में अचानक से आग की विकराल लपटें उठनी लगी जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. लोग यहां-वहां भागने लगे और आग बुझाने की कोशिशें करने लगे. इसके साथ ही दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी : आग लगने की जानकारी देते हुए असिस्टेंट फायर अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यहां पर आग लगी है और इस अमेरिकन बेडिंग नाम की फैक्ट्री में फोम बनाने का काम होता है. स्टील की शेड के चलते फैक्टरी में आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है. सोनीपत, बहालगढ़ और झज्जर से भी गाड़ियां मौके पर पहुंच रही है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में ईद पर मिलेगी अलग से छुट्टी, हरियाणा सरकार ने ले डाला बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें : मुनाफे का "मोती", नौकरी छोड़ घर में शुरू की खेती, करोड़ों रुपए की कमाई, हैदराबाद से विदेश तक सप्लाई
ये भी पढ़ें : हरियाणा की गाय का कमाल, 24 घंटे में 87.7 लीटर दूध देकर रिकॉर्ड बना डाला बेमिसाल