ETV Bharat / state

HTET अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका, आवेदन में गलती को ठीक करने के लिए करना होगा ये काम - HTET 2025

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा अभ्यर्थी अपने आवेदन की गलती ऑफलाइन तरीके से ठीक कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें...

Haryana Teacher Eligibility Test
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 7, 2025 at 3:03 PM IST

Updated : June 7, 2025 at 5:41 PM IST

2 Min Read

भिवानी: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के अभ्यर्थियों के आवेदन में अगर कोई गलती हो गई है, तो वो ऑफलाइन उस त्रुटि को ठीक कर सकते हैं. इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डा. मुनीश नागपाल ने जानकारी दी.

ऑफलाइन माध्यम से करना होगा आवेदन जमा: जानकारी के मुताबिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा-2024 के पंजीकरण उपरांत अभ्यर्थियों को विवरणों में ऑनलाइन शुद्धि के लिए नि:शुल्क अवसर दिया गया था. ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल, लिंग फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, लेवल, जाति, श्रेणी, विषय, परीक्षा स्थान व आधार नंबर में संशोधन या शुद्धि करवाई जानी है, वे 9 से 12 जून को सुबह 9 से 4 बजे तक बोर्ड कार्यालय के कमरा नं0 28 में उपस्थित होकर शुद्धि शुल्क सहित ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा करवा सकते हैं.

शिक्षा बोर्ड ने दिया अंतिम मौका: इसके साथ ही अतिरिक्त एचटेट परीक्षा-2024 के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी यदि एचटेट का केवल अतिरिक्त लेवल अपने पंजीकरण में जोड़ना चाहते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी 9 से 12 जून तक बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर दिए गए लिंक के माध्यम से फीस के अंतर को जमा करवाते हुए ऑनलाइन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को शुद्धि से संबंधित यह अंतिम अवसर प्रदान किया गया है. इसके उपरांत किसी भी प्रतिवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.

अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें: वहीं, अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट का नियमित तौर चेक करते रहें, ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण और अति-आवश्यक जानकारी या सूचना से वंचित न रह जाएं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट)-2024, लेवल-1, 2 और 3 का आयोजन 26 और 27 जुलाई को करवाया जा रहा है. 26 जुलाई को लेवल-3 एवं 27 जुलाई को लेवल-2 व लेवल-1 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:पंचकूला आईटीआई में एडमिशन शुरू, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस, इतने सीटों पर होगा दाखिला

भिवानी: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के अभ्यर्थियों के आवेदन में अगर कोई गलती हो गई है, तो वो ऑफलाइन उस त्रुटि को ठीक कर सकते हैं. इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डा. मुनीश नागपाल ने जानकारी दी.

ऑफलाइन माध्यम से करना होगा आवेदन जमा: जानकारी के मुताबिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा-2024 के पंजीकरण उपरांत अभ्यर्थियों को विवरणों में ऑनलाइन शुद्धि के लिए नि:शुल्क अवसर दिया गया था. ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल, लिंग फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, लेवल, जाति, श्रेणी, विषय, परीक्षा स्थान व आधार नंबर में संशोधन या शुद्धि करवाई जानी है, वे 9 से 12 जून को सुबह 9 से 4 बजे तक बोर्ड कार्यालय के कमरा नं0 28 में उपस्थित होकर शुद्धि शुल्क सहित ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा करवा सकते हैं.

शिक्षा बोर्ड ने दिया अंतिम मौका: इसके साथ ही अतिरिक्त एचटेट परीक्षा-2024 के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी यदि एचटेट का केवल अतिरिक्त लेवल अपने पंजीकरण में जोड़ना चाहते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी 9 से 12 जून तक बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर दिए गए लिंक के माध्यम से फीस के अंतर को जमा करवाते हुए ऑनलाइन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को शुद्धि से संबंधित यह अंतिम अवसर प्रदान किया गया है. इसके उपरांत किसी भी प्रतिवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.

अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें: वहीं, अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट का नियमित तौर चेक करते रहें, ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण और अति-आवश्यक जानकारी या सूचना से वंचित न रह जाएं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट)-2024, लेवल-1, 2 और 3 का आयोजन 26 और 27 जुलाई को करवाया जा रहा है. 26 जुलाई को लेवल-3 एवं 27 जुलाई को लेवल-2 व लेवल-1 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:पंचकूला आईटीआई में एडमिशन शुरू, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस, इतने सीटों पर होगा दाखिला

Last Updated : June 7, 2025 at 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.