शिमला: एचपीयू के कार्यकारी वीसी प्रोफेसर एसपी बंसल ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने HPU को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर कुछ बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा "प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से आगामी दिनों में अब छात्रों की फीस सीधे नहीं, बल्कि ऑनलाइन चार्जिस के हिसाब से बढ़ाई जाएगी. छात्र जो भी आवेदन या फॉर्म ऑनलाइन भरते हैं, उस पर कुछ चार्ज लिया जाएगा." यही नहीं, निजी कॉलेजों की ओर से ली जाने वाली एफिलेशन फीस को भी बढ़ाने की तैयारी है. शिमला में रविवार को एचपीयू के कार्यकारी वीसी प्रोफेसर एसपी बंसल ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए ये जानकारी दी.
विवि को आत्मनिर्भर बनाने की योजना
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा "रिसोर्स मोबिलाइजेशन कमेटी विवि को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है. सरकार पर ज्यादा निर्भर न रहना पड़े, इसके लिए विवि प्रशासन अपने स्तर पर ही फंड जुटाने का प्रयास करेगी. इसके लिए फीस को अलग-अलग तरीकों से बढ़ाया जाएगा. हालांकि, बदले में सभी तरह की सुविधाएं भी छात्रों को दी जाएंगी. इसमें जल्द ही विवि प्रशासन अपनी बसें खरीदेगा."
IT में एमटेक और बीएड होगा चार साल का कोर्स
एचपीयू के कार्यकारी वीसी प्रो. एसपी बंसल ने बताया "यूआईटी में अब बीटेक के साथ-साथ एमटेक भी शुरू होगा. इसके अलावा पीएचडी में भी एनरोलमेंट होगी. बीएड को जल्द चार साल के कोर्स के तौर पर शुरू किया जा रहा है. इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शुरू किया जा रहा है. इस कोर्स को शुरू करने के लिए किए गए आवेदन को एनसीटीई ने स्वीकार कर लिया है."
अब एनसीटीई की टीम एचपीयू की ओर से कोर्स शुरू करने के लिए आधारभूत ढांचे और अन्य सुविधाओं को लेकर जमा किए गए दस्तावेजों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन करेगी. इसके बाद कोर्स शुरू करने के लिए एनसीटीई से विश्वविद्यालय को लेटर ऑफ इंटेंट मिलेगा. इसके बाद इस कोर्स की 5 यूनिट (250 सीटों) का बैच विश्वविद्यालय में शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: "प्राकृतिक खेती में अग्रणी राज्यों में शामिल हिमाचल, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती पर काम कर रही सरकार"