ETV Bharat / state

युवाओं के लिए सुख की ख़बर, हिमाचल पुलिस में 1088 कॉन्स्टेबल की भर्ती का विज्ञापन जारी - HIMACHAL POLICE JOBS - HIMACHAL POLICE JOBS

Himachal Pradesh Police Recruitment Advertisement: हिमाचल प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी इस विज्ञापन में 1088 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. डिटेल स्टोरी के लिए पढ़ें ख़बर

हिमाचल प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल की भर्ती
हिमाचल प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल की भर्ती (File)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 6:39 PM IST

शिमला: लंबे इंतजार के बाद हिमाचल पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए नवरात्र के पहले दिन ही खुशखबरी आई है. हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल पद के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक फिलहाल 1088 पदों पर भर्ती की जाएगी.

कितने पुरुष, कितनी महिलाओं की भर्ती ?

लोकसेवा आयोग की ओर से निकाले गए विज्ञापन के मुताबिक कुल 1088 पदों में से 708 पुरुष और 380 महिला कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन मांगे गए हैं. हिमाचल पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर क्लिक करें.

हिमाचल पुलिस भर्ती का विज्ञापन
हिमाचल पुलिस भर्ती का विज्ञापन (HPPSC)

कॉनस्टेबल भर्ती का विज्ञापन जारी होने के साथ ही ईटीवी भारत की ख़बर पर मुहर लग गई है. ईटीवी ने 30 सितंबर को ख़बर में बताया था कि नवरात्र में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस विभाग में भर्ती का शुभ समाचार मिलने वाला है.

युवा एक साल से देख रहे थे भर्ती की राह

हिमाचल प्रदेश के युवा बीते करीब एक साल से पुलिस विभाग में इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे. हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 14 सितंबर 2023 को 1226 पद भरने को लेकर कैबिनेट मीटिंग में फैसला किया था. बाद में पदों की संख्या बढाई गई और आयु सीमा में भी छूट दी गई थी. महिलाओं के लिए कोटा 25 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किया गया था. पहले ये भर्ती पुलिस विभाग द्वारा की जानी थी लेकिन पिछली सरकार के दौरान हुई गड़बड़ियों के बाद बाद फैसला लिया गया कि ये भर्ती लोक सेवा आयोग करवाएगा. अब फिलहाल 1088 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आयोग की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है.

लोक सेवा आयोग ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया था. NIC यानी नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर की मदद से ये सॉफ्टवेयर बना और फिर इसका परीक्षण भी सफलता से किया गया. हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग पहली बार क्लास थ्री पदों पर भर्ती कर रहा है. पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद क्लास थ्री श्रेणी में आते हैं.

ये भी पढ़ें: इन 41 पदों पर होगी भर्ती, 7 अक्टूबर को शिमला में कैंपस इंटरव्यू, अप्लाई करने से पहले जान ले नियम व शर्तें

शिमला: लंबे इंतजार के बाद हिमाचल पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए नवरात्र के पहले दिन ही खुशखबरी आई है. हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल पद के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक फिलहाल 1088 पदों पर भर्ती की जाएगी.

कितने पुरुष, कितनी महिलाओं की भर्ती ?

लोकसेवा आयोग की ओर से निकाले गए विज्ञापन के मुताबिक कुल 1088 पदों में से 708 पुरुष और 380 महिला कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन मांगे गए हैं. हिमाचल पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवा इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर क्लिक करें.

हिमाचल पुलिस भर्ती का विज्ञापन
हिमाचल पुलिस भर्ती का विज्ञापन (HPPSC)

कॉनस्टेबल भर्ती का विज्ञापन जारी होने के साथ ही ईटीवी भारत की ख़बर पर मुहर लग गई है. ईटीवी ने 30 सितंबर को ख़बर में बताया था कि नवरात्र में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस विभाग में भर्ती का शुभ समाचार मिलने वाला है.

युवा एक साल से देख रहे थे भर्ती की राह

हिमाचल प्रदेश के युवा बीते करीब एक साल से पुलिस विभाग में इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे. हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 14 सितंबर 2023 को 1226 पद भरने को लेकर कैबिनेट मीटिंग में फैसला किया था. बाद में पदों की संख्या बढाई गई और आयु सीमा में भी छूट दी गई थी. महिलाओं के लिए कोटा 25 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किया गया था. पहले ये भर्ती पुलिस विभाग द्वारा की जानी थी लेकिन पिछली सरकार के दौरान हुई गड़बड़ियों के बाद बाद फैसला लिया गया कि ये भर्ती लोक सेवा आयोग करवाएगा. अब फिलहाल 1088 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आयोग की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है.

लोक सेवा आयोग ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया था. NIC यानी नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर की मदद से ये सॉफ्टवेयर बना और फिर इसका परीक्षण भी सफलता से किया गया. हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग पहली बार क्लास थ्री पदों पर भर्ती कर रहा है. पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद क्लास थ्री श्रेणी में आते हैं.

ये भी पढ़ें: इन 41 पदों पर होगी भर्ती, 7 अक्टूबर को शिमला में कैंपस इंटरव्यू, अप्लाई करने से पहले जान ले नियम व शर्तें

Last Updated : Oct 3, 2024, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.