ETV Bharat / state

विमल नेगी मौत मामले में CM ने सदन में दिया कार्रवाई का आश्वासन, नेता प्रतिपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल - VIMAL NEGI DEATH CASE

विमल नेगी मौत मामला बुधवार को सदन में गूंजा. विमल नेगी का शव मंगलवार को गोविंदसागर झील में मिला था. डिटेल में पढ़ें खबर...

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष और सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री
जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष और सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री (Social Media)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 19, 2025 at 3:58 PM IST

Updated : March 21, 2025 at 12:40 PM IST

2 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन में कार्यरत चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव बीते दिन गोविंदसगर झील में मिला है. विमल नेगी बीती 10 मार्च को शिमला से लापता हुए थे. उनकी मौत की खबर से पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है.

कर्मचारियों का मौन प्रदर्शन

बुधवार सुबह शिमला के बीसीएस में पावर कारपोरेशन के ऑफिस के बाहर कर्मचारियों ने मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान विमल नेगी के परिजन भी मौन प्रदर्शन में शामिल हुए. पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों ने विमल नेगी की मौत को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की. विमल नेगी का शव बिलासपुर एम्स में पोस्टमार्टम के बाद शिमला लाया जाएगा. इस प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्था शुरू कर दी है.

शिमला में HPPCL कर्मचारियों का मौन प्रदर्शन
शिमला में HPPCL कर्मचारियों का मौन प्रदर्शन (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर का बयान

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "यह गंभीर मामला है. विधानसभा सत्र के दौरान विमल नेगी का मामला उठाया गया लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उनका शव मिला है. इस मामले में बहुत सारे तथ्य सामने आ रहे हैं. परिजनों द्वारा भी उच्च अधिकारियों पर दबाव बनाने के आरोप लगाए जा चुके हैं. ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह हत्या है या आत्महत्या. सरकार को परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और यदि मामले में कोई दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए."

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

सीएम सुक्खू का आश्वासन

सीएम सुक्खू ने सदन में विमल नेगी की मौत के मामले पर कहा, "HPPCL के जीएम विमल नेगी जी के निधन से हम सभी दुखी हैं. हमारी सरकार पूरी घटना की जांच करवाएगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी इसकी जांच करेंगे जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

राजस्व मंत्री ने भी कही जांच की मांग

सरकार की तरफ से राजस्व मंत्री जगत नेगी ने विमल नेगी के परिजनों की मांग को जायज ठहराया. उन्होंने मामले में उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच करने की पैरवी की. राजस्व मंत्री ने कहा मामले की जांच होनी चाहिए, फिर चाहे सीबीआई जांच हो या अन्य कोई उच्च स्तरीय जांच हो.

ये भी पढ़ें: गोविंद सागर झील में मिला विमल नेगी का शव, जेब में रखे ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचान, 10 मार्च से थे लापता

शिमला: हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन में कार्यरत चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव बीते दिन गोविंदसगर झील में मिला है. विमल नेगी बीती 10 मार्च को शिमला से लापता हुए थे. उनकी मौत की खबर से पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है.

कर्मचारियों का मौन प्रदर्शन

बुधवार सुबह शिमला के बीसीएस में पावर कारपोरेशन के ऑफिस के बाहर कर्मचारियों ने मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान विमल नेगी के परिजन भी मौन प्रदर्शन में शामिल हुए. पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों ने विमल नेगी की मौत को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की. विमल नेगी का शव बिलासपुर एम्स में पोस्टमार्टम के बाद शिमला लाया जाएगा. इस प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्था शुरू कर दी है.

शिमला में HPPCL कर्मचारियों का मौन प्रदर्शन
शिमला में HPPCL कर्मचारियों का मौन प्रदर्शन (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर का बयान

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "यह गंभीर मामला है. विधानसभा सत्र के दौरान विमल नेगी का मामला उठाया गया लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उनका शव मिला है. इस मामले में बहुत सारे तथ्य सामने आ रहे हैं. परिजनों द्वारा भी उच्च अधिकारियों पर दबाव बनाने के आरोप लगाए जा चुके हैं. ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह हत्या है या आत्महत्या. सरकार को परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और यदि मामले में कोई दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए."

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

सीएम सुक्खू का आश्वासन

सीएम सुक्खू ने सदन में विमल नेगी की मौत के मामले पर कहा, "HPPCL के जीएम विमल नेगी जी के निधन से हम सभी दुखी हैं. हमारी सरकार पूरी घटना की जांच करवाएगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी इसकी जांच करेंगे जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

राजस्व मंत्री ने भी कही जांच की मांग

सरकार की तरफ से राजस्व मंत्री जगत नेगी ने विमल नेगी के परिजनों की मांग को जायज ठहराया. उन्होंने मामले में उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच करने की पैरवी की. राजस्व मंत्री ने कहा मामले की जांच होनी चाहिए, फिर चाहे सीबीआई जांच हो या अन्य कोई उच्च स्तरीय जांच हो.

ये भी पढ़ें: गोविंद सागर झील में मिला विमल नेगी का शव, जेब में रखे ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचान, 10 मार्च से थे लापता

Last Updated : March 21, 2025 at 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.