ETV Bharat / state

हिमाचल में BPL सूची के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, झूठा शपथ पत्र देने पर दर्ज होगी FIR - HIMACHAL BPL LIST

हिमाचल में नए सिरे से बीपीएल सूची तैयार की जा रही है. जिसके लिए सरकार ने मापदंड तय कर दिए हैं.

HP BPL list Application process
हिमाचल में बीपीएल सूची के लिए प्रक्रिया शुरू (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 11:19 AM IST

Updated : April 8, 2025 at 12:28 PM IST

6 Min Read

शिमला: हिमाचल में बीपीएल परिवारों का नए सिरे से चयन किया जा रहा है. प्रदेश में 1 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए इच्छुक परिवार संबंधित ग्राम पंचायत में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार ने समय सीमा निर्धारित कर दी है. पात्र परिवार 30 अप्रैल तक बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए संबंधित पंचायतों में आवेदन जमा कर सकते हैं.

बीपीएल परिवारों को फिर से करना होगा आवेदन

इसके अलावा पहले से बीपीएल सूची में शामिल परिवारों को भी फिर से आवेदन करना होगा, ताकि बीपीएल सूची में पात्र परिवारों का ही चयन हो सके. अपात्र परिवार सरकार की ओर से तय मापदंडों में खरा न उतरने पर सूची से बाहर हो जाएंगे. BPL सूची में शामिल होने के लिए परिवार के मुखिया से आवेदन के साथ सादे कागज पर शपथ एवं घोषणा पत्र लिया जा रहा है, लेकिन शपथ एवं घोषणा पत्र अगर झूठा पाया जाता है तो ऐसे परिवार के मुखिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. ऐसे में परिवार के मुखिया को इस तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है.

BPL सूची में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र के साथ करनी होगी ये घोषणा

  • मेरे परिवार के पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है.
  • मेरा परिवार आयकर नहीं देता है.
  • मेरे परिवार की समस्त स्रोतों से अर्जित वार्षिक आय 50,000 रुपये से ज्यादा नहीं है.
  • मेरे परिवार के पास एक हेक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं है.
  • मेरे परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी/अर्ध सरकारी या निजी नौकरी में नहीं है.

15 अप्रैल तक त्रिसदस्यीय सत्यापन समिति का गठन

हिमाचल में ग्रामसभा में बीपीएल परिवारों का सीधा चयन नहीं होगा. इसके लिए पहले प्रदेशभर में बीपीएल परिवारों के चयन के लिए 15 अप्रैल तक SDM की ओर से त्रिसदस्यीय सत्यापन समिति का गठन किया जाएगा. जिसमें पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया जाएगा. इस तरह से सत्यापन समिति द्वारा तैयार की गई सूचियों को 15 जून तक सार्वजनिक जांच के लिए ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जाएगा, ताकि जुलाई माह में ग्राम सभा में मामले पर पारदर्शी रूप से चर्चा की जा सके. इस पूरी प्रक्रिया को इस वर्ष 15 अक्टूबर तक पूरा किया जाना है. अभी तक ये होता है कि प्रधान की अध्यक्षता में होने वाली ग्रामसभा की बैठक के दिन ही बीपीएल सूची तैयार कर दी जाती थी. जिसमें कई जगहों पर प्रधानों की मनमानी के आरोप लगने की सरकार को शिकायतें प्राप्त होती हैं.

"BPL परिवारों के चयन में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए नए मापदंड तय किए गए हैं. जिसके आधार पर BPL सूची के लिए परिवारों का चयन और हटाने को प्रक्रिया की जाएगी. आवेदन से साथ पात्र परिवारों को शपथ एवं घोषणा पत्र भी देना होगा. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति झूठी जानकारी देता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. इसलिए इच्छुक परिवार शपथ एवं घोषणा पत्र में सही जानकारी दें." - राघव शर्मा, निदेशक, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग

ये हैं BPL चयन के नए मानदंड

हिमाचल सरकार को लगातार BPL सूची में प्रभावी लोगों के शामिल होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. ऐसे में BPL सूची के लिए नए मापदंड तय किए गए हैं.

  • ऐसे परिवार जिनमें 18 साल से कम आयु के अनाथ बच्चे ही सदस्य हैं या ऐसे परिवार जिनमें केवल 59 वर्ष की आयु से अधिक के वृद्धजन ही सदस्य हैं व 18-59 वर्ष की आयु का कोई भी वयस्क सदस्य नहीं है को सूची में शामिल किया जाएगा.
  • ऐसे परिवार जिनमें महिला मुखिया हो और जिसमें 18 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई व्यस्क पुरुष सदस्य ना हो, जिसमें विधवा/ अविवाहित/ तलाकशुदा/ परित्यक्त महिलाओं को सूची में डाला जाएगा.
  • ऐसे परिवार जिनके मुखिया 50 फीसदी से अधिक विकलांग हों, सूची में ऐसे परिवारों को भी शामिल किया जाएगा.
  • जिनके सभी वयस्क सदस्यों द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत कम से कम 100 दिन का रोजगार प्राप्त किया है.
  • जिनके कमाने वाले सदस्य कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं. जिसके कारण वे स्थायी रूप से अक्षम हो गए हैं.
  • इन मानदंडों में से किसी एक या अधिक को पूरा करते हैं. वो भी बीपीएल की सूची में शामिल होने के पात्र होंगे.
  • ऐसे परिवार जिनमें एक से अधिक ऐसे सदस्य हों जो कि कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें बीपीएल सूची के चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.

ये परिवार होंगे सूची से बाहर

  • हिमाचल प्रदेश में ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान है, उन्हें सूची से बाहर किया जाएगा.
  • ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य आयकर देता हो.
  • ऐसे परिवार जिनकी समस्त स्रोतों से अर्जित वार्षिक आय 50 हजार रुपये से ज्यादा है.
  • ऐसे परिवार जिनके पास एक-एक हेक्टेयर से ज्यादा भूमि हो.
  • ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य सरकारी/अर्ध सरकारी या निजी नौकरी में है, BPL सूची में शामिल होने के लिए अपात्र होंगे.

केंद्र से कितना कोटा निर्धारित?

केंद्र ने हिमाचल के लिए BPL सूची में शामिल करने के लिए कोटा तय किया है, जिसके तहत प्रदेश में 2,82,370 परिवारों को ही बीपीएल सूची में शामिल किया जा सकता है. वहीं, वर्तमान में अभी 2 लाख 66 हजार 304 परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं. ऐसे में केंद्र के कोटे के मुताबिक 16 हजार 66 नए परिवारों को भी अभी BPL सूची में और जोड़ा जा सकता है. बता दें कि केंद्र से निर्धारित कोटे की उपलब्धता के हिसाब से ही अन्य नए परिवारों को भी सूची में शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस खेती से मालामाल होंगे किसान, सरकार खरीदेगी ₹90 किलो प्राकृतिक खेती से तैयार ये फसल

ये भी पढ़ें: हिमाचल में किसानों को उपलब्ध होंगे गेहूं की नई किस्मों के बीज, मौसम की चिंता किए बगैर होगी बंपर पैदावार

शिमला: हिमाचल में बीपीएल परिवारों का नए सिरे से चयन किया जा रहा है. प्रदेश में 1 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए इच्छुक परिवार संबंधित ग्राम पंचायत में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार ने समय सीमा निर्धारित कर दी है. पात्र परिवार 30 अप्रैल तक बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए संबंधित पंचायतों में आवेदन जमा कर सकते हैं.

बीपीएल परिवारों को फिर से करना होगा आवेदन

इसके अलावा पहले से बीपीएल सूची में शामिल परिवारों को भी फिर से आवेदन करना होगा, ताकि बीपीएल सूची में पात्र परिवारों का ही चयन हो सके. अपात्र परिवार सरकार की ओर से तय मापदंडों में खरा न उतरने पर सूची से बाहर हो जाएंगे. BPL सूची में शामिल होने के लिए परिवार के मुखिया से आवेदन के साथ सादे कागज पर शपथ एवं घोषणा पत्र लिया जा रहा है, लेकिन शपथ एवं घोषणा पत्र अगर झूठा पाया जाता है तो ऐसे परिवार के मुखिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. ऐसे में परिवार के मुखिया को इस तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है.

BPL सूची में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र के साथ करनी होगी ये घोषणा

  • मेरे परिवार के पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है.
  • मेरा परिवार आयकर नहीं देता है.
  • मेरे परिवार की समस्त स्रोतों से अर्जित वार्षिक आय 50,000 रुपये से ज्यादा नहीं है.
  • मेरे परिवार के पास एक हेक्टेयर से ज्यादा भूमि नहीं है.
  • मेरे परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी/अर्ध सरकारी या निजी नौकरी में नहीं है.

15 अप्रैल तक त्रिसदस्यीय सत्यापन समिति का गठन

हिमाचल में ग्रामसभा में बीपीएल परिवारों का सीधा चयन नहीं होगा. इसके लिए पहले प्रदेशभर में बीपीएल परिवारों के चयन के लिए 15 अप्रैल तक SDM की ओर से त्रिसदस्यीय सत्यापन समिति का गठन किया जाएगा. जिसमें पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया जाएगा. इस तरह से सत्यापन समिति द्वारा तैयार की गई सूचियों को 15 जून तक सार्वजनिक जांच के लिए ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जाएगा, ताकि जुलाई माह में ग्राम सभा में मामले पर पारदर्शी रूप से चर्चा की जा सके. इस पूरी प्रक्रिया को इस वर्ष 15 अक्टूबर तक पूरा किया जाना है. अभी तक ये होता है कि प्रधान की अध्यक्षता में होने वाली ग्रामसभा की बैठक के दिन ही बीपीएल सूची तैयार कर दी जाती थी. जिसमें कई जगहों पर प्रधानों की मनमानी के आरोप लगने की सरकार को शिकायतें प्राप्त होती हैं.

"BPL परिवारों के चयन में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए नए मापदंड तय किए गए हैं. जिसके आधार पर BPL सूची के लिए परिवारों का चयन और हटाने को प्रक्रिया की जाएगी. आवेदन से साथ पात्र परिवारों को शपथ एवं घोषणा पत्र भी देना होगा. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति झूठी जानकारी देता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. इसलिए इच्छुक परिवार शपथ एवं घोषणा पत्र में सही जानकारी दें." - राघव शर्मा, निदेशक, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग

ये हैं BPL चयन के नए मानदंड

हिमाचल सरकार को लगातार BPL सूची में प्रभावी लोगों के शामिल होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. ऐसे में BPL सूची के लिए नए मापदंड तय किए गए हैं.

  • ऐसे परिवार जिनमें 18 साल से कम आयु के अनाथ बच्चे ही सदस्य हैं या ऐसे परिवार जिनमें केवल 59 वर्ष की आयु से अधिक के वृद्धजन ही सदस्य हैं व 18-59 वर्ष की आयु का कोई भी वयस्क सदस्य नहीं है को सूची में शामिल किया जाएगा.
  • ऐसे परिवार जिनमें महिला मुखिया हो और जिसमें 18 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई व्यस्क पुरुष सदस्य ना हो, जिसमें विधवा/ अविवाहित/ तलाकशुदा/ परित्यक्त महिलाओं को सूची में डाला जाएगा.
  • ऐसे परिवार जिनके मुखिया 50 फीसदी से अधिक विकलांग हों, सूची में ऐसे परिवारों को भी शामिल किया जाएगा.
  • जिनके सभी वयस्क सदस्यों द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत कम से कम 100 दिन का रोजगार प्राप्त किया है.
  • जिनके कमाने वाले सदस्य कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं. जिसके कारण वे स्थायी रूप से अक्षम हो गए हैं.
  • इन मानदंडों में से किसी एक या अधिक को पूरा करते हैं. वो भी बीपीएल की सूची में शामिल होने के पात्र होंगे.
  • ऐसे परिवार जिनमें एक से अधिक ऐसे सदस्य हों जो कि कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें बीपीएल सूची के चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.

ये परिवार होंगे सूची से बाहर

  • हिमाचल प्रदेश में ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान है, उन्हें सूची से बाहर किया जाएगा.
  • ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य आयकर देता हो.
  • ऐसे परिवार जिनकी समस्त स्रोतों से अर्जित वार्षिक आय 50 हजार रुपये से ज्यादा है.
  • ऐसे परिवार जिनके पास एक-एक हेक्टेयर से ज्यादा भूमि हो.
  • ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य सरकारी/अर्ध सरकारी या निजी नौकरी में है, BPL सूची में शामिल होने के लिए अपात्र होंगे.

केंद्र से कितना कोटा निर्धारित?

केंद्र ने हिमाचल के लिए BPL सूची में शामिल करने के लिए कोटा तय किया है, जिसके तहत प्रदेश में 2,82,370 परिवारों को ही बीपीएल सूची में शामिल किया जा सकता है. वहीं, वर्तमान में अभी 2 लाख 66 हजार 304 परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं. ऐसे में केंद्र के कोटे के मुताबिक 16 हजार 66 नए परिवारों को भी अभी BPL सूची में और जोड़ा जा सकता है. बता दें कि केंद्र से निर्धारित कोटे की उपलब्धता के हिसाब से ही अन्य नए परिवारों को भी सूची में शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस खेती से मालामाल होंगे किसान, सरकार खरीदेगी ₹90 किलो प्राकृतिक खेती से तैयार ये फसल

ये भी पढ़ें: हिमाचल में किसानों को उपलब्ध होंगे गेहूं की नई किस्मों के बीज, मौसम की चिंता किए बगैर होगी बंपर पैदावार

Last Updated : April 8, 2025 at 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.