गुमला: घर में आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के घाटो बगीचा की है, जहां सोमवार रात आग लगने से घर जलकर राख हो गया. वहीं हादसे में बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई. मृतक की पहचान 65 वर्षीय सतनारायण विश्वकर्मा के रूप में हुई है.
देर रात लगी घर में आग
घटना के विषय में जानकारी देते हुए अजीत कुमार ने बताया कि रात करीब 2 बजे आग लगने की जानकारी मिली. जिसके बाद आग को बुझाने के लिए अफरा तफरी मच गई. पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दरसअल आग लगने से घर का सामान जलने के साथ ही बुजुर्ग शख्स भी इसकी चपेट में आ गया था. जिससे उनकी मौत हो गई.
घर में अकेले रहते थे बुजुर्ग
हालांकि किन कारणों से आग लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते थे. संभवत उसी की वजह से आग लगी होगी. एक अन्य पड़ोसी रामबली मिस्त्री ने बताया कि बुजुर्ग के आगे पीछे कोई नहीं था. वह अकेले ही घर में रहते थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है.
'सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शख्स घर में अकेला रहता था': महेंद्र करमाली, थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: हजारीबाग के केरेडारी में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव, दो वाहनों में लगाई आग
संपत्ति विवाद में भतीजे ने चाचा के घर पर की बमबाजी, युवती जख्मी, घर में लगी आग
खूंटी में नक्सलियों ने रोड रोलर को फूंका, घटनास्थल पर छोड़ा धमकी भरा पर्चा