गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम के पटौदी में होटल मालिक ने 3 लोगों को गोली मार दी है. आरोप है कि पटौदी की रहने वाली 9 वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को पटौदी का ही युवक होटल लेकर आया था और जैसे ही इसकी भनक नाबालिग के परिजनों को लगी वैसे ही परिजन पुलिस को लेकर होटल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.
होटल मालिक ने की फायरिंग : होटल में हंगामा बढ़ते देख होटल के मालिक राजकुमार ने बाहर बढ़ती हुई भीड़ के मद्देनज़र अपनी लाइसेंसी पिस्टल से भीड़ पर फायरिंग कर दी. जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं. फायरिंग में घायल वसीम, सौरभ और संदीप को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपी होटल संचालक रिटायर्ड फौजी है जिसने पटौदी में होटल खोला हुआ है.
3 लोगों को लगी गोली : मिली जानकारी के अनुसार पांच राउंड फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. सूचना मिलते ही पटौदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोली चलाने वाले होटल मालिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने होटल संचालक के लाइसेंसी हथियार को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि पटौदी के एक होटल में गोली चली हैं. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवक के साथ नाबालिग छात्रा होटल आई थी : पुलिस जब मौके पर पहुंची तो प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि पटौदी क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा एक युवक के साथ घर से भागकर होटल आ गई थी. इसकी जानकारी जब नाबालिग लड़की के परिजनों को लगी तो वे लड़की को ढूंढते हुए होटल पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ काफी अधिक संख्या में लोग थे, जिन्होंने होटल में घुसने की कोशिश की. इसके बाद होटल संचालक राज कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर डाली जिसमें वसीम, सौरभ और संदीप घायल हो गए. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : नूंह में फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए, राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान, वीडियो सामने आने के बाद केस दर्ज
ये भी पढ़ें : मूंछें हो तो सुखदयाल सिंह जैसी हो!, हरियाणा पुलिस के जवान की रौबदार मूंछें देख लोग हैरान
ये भी पढ़ें : हरियाणा के रेवाड़ी में 18 बांग्लादेशी गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से भारत में घुसे थे