दौसा : जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में बुधवार रात होटल संचालक ने आत्महत्या कर ली. हालांकि, युवक की मौत संदेह के घेरे में आने के कारण बालाजी चौकी पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही मृतक के अन्य परिजनों को मामले की जानकारी दी है. परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बता दें कि, करौली जिले की सीमा पर स्थित बालाजी चौकी क्षेत्र में आने वाले तीन पहाड़ के रास्ते में अतुल शाक्य ने खाने की होटल संचालित कर रखी है, जहां वो अपनी पत्नी के साथ रहता है.
चौकी प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि रात 3 बजे युवक के आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा. ऐसे में शव को कब्जे में लेकर टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. टोडाभीम डीएसपी मुरारीलाल मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. हालांकि, मृतक के पास कोई नोट नहीं मिला है. युवक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, इसकी भी जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं. ठेकेदारों ने नहीं किया भुगतान, अवसाद में आकर युवक ने की आत्महत्या
आंख खुलने पर पति को देख उड़े होश : स्थानीय बालाजी चौकी पुलिस को मृतक की पत्नी ने बताया कि होटल बंद करने के बाद होटल के अंदर ही दोनों देर रात 12 बजे सो गए थे. होटल का अन्य स्टाफ होटल के बाहर सोता है. देर रात 3 बजे जब आंख खुली तो अतुल अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था. ये देखकर उसके होश उड़ गए. घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.