शिमला: कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा उपचुनाव के दौरान महिला मंडलों को कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक द्वारा पैसे देने का मामला तुल पकड़ने लगा है. भाजपा विधायकों ने जहां बजट सत्र के दौरान इस मामले को सदन में उठाया था. वहीं, देहरा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार और पूर्व विधायक होशियार सिंह इस मामले को लेकर राजभवन पहुंच गए. उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को एक शिकायत पत्र देकर देहरा से कांग्रेस विधायक कमलेश ठाकुर को 6 साल के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग की है.
बीजेपी नेता होशियार सिंह ने देहरा विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा आचार संहिता के अवहेलना के आरोप लगाए हैं. साथ ही राज्यपाल से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. होशियार सिंह ने 33 पन्नो की शिकायत में महिला मंडलों को दिए गए पैसों का पूरा ब्यौरा दिया गया है.

होशियार सिंह ने उन 67 महिला मंडलों की सूची भी राज्यपाल को सौंपी है, जिन्हें चुनाव के दौरान यह पैसा दिया गया है. शिकायत में होशियार ने लिखा, आचार संहिता के दौरान कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक और वेलफेयर डिपार्टमेंट के जरिए करोड़ों रुपए बांटे गए. उन्होंने कहा कि देहरा के 67 महिला मंडलों को उप चुनाव के दौरान 50-50 हजार रुपए बांटे गए हैं. यह पैसा वोटिंग के 10 से 15 दिन पहले बांटा गया. देहरा के अलावा दूसरे किसी भी विधानसभा क्षेत्र में इस दौरान यह पैसा नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपनी पत्नी को चुनाव जिताने के लिए पद का दुरुपयोग किया है. यह सीधे-सीधे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इसे देखते हुए उन्होंने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से भी कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि होशियार सिंह 2022 में देहरा से आजाद उम्मीदवार चुनाव जीते थे, लेकिन 2024 में फरवरी में राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट देने के बाद उन्होंने कांग्रेस के 6 बागियों के साथ भाजपा ज्वाइन की थी. जिसके बाद देहरा सीट पर बीते साल 10 जून को विधानसभा उप चुनाव हुए.
इन चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले होशियार सिंह चुनाव हार गए और मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर यहां से उपचुनाव जीत गईं. वही, अब कांग्रेस सरकार पर चुनाव के दौरान महिला मंडलों को पैसे बांटने के आरोप लगाए जा रहे है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के जुबानी हमले पर मंत्री हर्षवर्धन का पलटवार, सांसद को दिया मनोरंजन का साधन करार