ETV Bharat / state

बिहार में घोड़ा गिरफ्तार, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान! - HORSE ARRESTED IN BETTIAH

बेतिया में इंसानी फितरत को नहीं समझ पाने की सजा एक घोड़े को मिली है. पुलिस ने घोड़े को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें खबर

Horse arrested in Bettiah
बेतिया में घोड़ा गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 27, 2025 at 2:47 PM IST

2 Min Read

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शराब तस्करी में पुलिस ने एक घोड़े को गिरफ्तार कर लिया है. नौतन प्रखंड के डाबरिया पंचायत के बैरा परसौनी गांव में हुई इस घटना में शराब तस्कर घोड़े पर लदी शराब छोड़कर फरार हो गया. बेचारा घोड़ा अब थाने में है, जबकि तस्कर की तलाश जारी है.

घोड़े पर लदा था विदेशी शराब: नौतन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप एक घोड़े पर लादकर तस्कर ले जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर घोड़े के साथ चार कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस को देखते ही तस्कर घोड़े को छोड़कर भाग निकला, जिससे पुलिस केवल घोड़े को ही पकड़ सकी.

Horse arrested in Bettiah
घोड़ा का मालिक हुआ फरार (ETV Bharat)

इंसानी फितरत का शिकार बना घोड़ा: इस अनोखे मामले में घोड़ा इंसानी फितरत को समझ नहीं पाया और शराब तस्करी के मामले में फंस गया है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, जबकि पुलिस तस्कर को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. घोड़ा बेचारा थाने में बेठा अपनी रिहाई का इंतजार कर रहा है.

तस्कर फरार, घोड़ा गिरफ्तार: पुलिस ने तलाशी के दौरान घोड़े पर लदे चार कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया और घोड़े को थाने ले आई. नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गस्ती के दौरान तस्कर को शराब के साथ देखा गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस अब तस्कर की तलाश में छानबीन कर रही है.

Horse arrested in Bettiah
घोड़े को लाया गया थाने (ETV Bharat)

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. पुलिस गस्ती के दौरान देखा गया कि शराब तस्कर घोड़े पर शराब का खेप लेकर जा रहे हैं. पुलिस को आता देख तस्कर फरार हो गए. तलाशी के दौरान घोड़े पर लदा चार कार्टून बरामद किया गया है."-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, नौतन

ये भी पढ़ें-

दिल्ली से आकर बिहार में तस्करी, 5 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर ने किये कई खुलासे

गया SSP कार्यालय के पीछे शराब ही शराब, हिरासत में लिए गए दो पुलिसकर्मी

भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला, शराब के खिलाफ छापेमारी में महिलाओं ने किया पथराव

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शराब तस्करी में पुलिस ने एक घोड़े को गिरफ्तार कर लिया है. नौतन प्रखंड के डाबरिया पंचायत के बैरा परसौनी गांव में हुई इस घटना में शराब तस्कर घोड़े पर लदी शराब छोड़कर फरार हो गया. बेचारा घोड़ा अब थाने में है, जबकि तस्कर की तलाश जारी है.

घोड़े पर लदा था विदेशी शराब: नौतन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप एक घोड़े पर लादकर तस्कर ले जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर घोड़े के साथ चार कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस को देखते ही तस्कर घोड़े को छोड़कर भाग निकला, जिससे पुलिस केवल घोड़े को ही पकड़ सकी.

Horse arrested in Bettiah
घोड़ा का मालिक हुआ फरार (ETV Bharat)

इंसानी फितरत का शिकार बना घोड़ा: इस अनोखे मामले में घोड़ा इंसानी फितरत को समझ नहीं पाया और शराब तस्करी के मामले में फंस गया है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, जबकि पुलिस तस्कर को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. घोड़ा बेचारा थाने में बेठा अपनी रिहाई का इंतजार कर रहा है.

तस्कर फरार, घोड़ा गिरफ्तार: पुलिस ने तलाशी के दौरान घोड़े पर लदे चार कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया और घोड़े को थाने ले आई. नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गस्ती के दौरान तस्कर को शराब के साथ देखा गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस अब तस्कर की तलाश में छानबीन कर रही है.

Horse arrested in Bettiah
घोड़े को लाया गया थाने (ETV Bharat)

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. पुलिस गस्ती के दौरान देखा गया कि शराब तस्कर घोड़े पर शराब का खेप लेकर जा रहे हैं. पुलिस को आता देख तस्कर फरार हो गए. तलाशी के दौरान घोड़े पर लदा चार कार्टून बरामद किया गया है."-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, नौतन

ये भी पढ़ें-

दिल्ली से आकर बिहार में तस्करी, 5 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्कर ने किये कई खुलासे

गया SSP कार्यालय के पीछे शराब ही शराब, हिरासत में लिए गए दो पुलिसकर्मी

भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला, शराब के खिलाफ छापेमारी में महिलाओं ने किया पथराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.