नूंह: नूंह जिले के पुनहाना-कोट रोड पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच बच्चों के पिता की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल को प्राथमिक इलाज के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है.
ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर : मृतक के भाई हैसियत पुत्र नजीर अहमद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार शाम करीब 8 बजे वह फर्दड़ी गांव स्थित इस्लामिक मदरसे के पास सवारी का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उनका बड़ा भाई जमशेद खान और आस मोहम्मद गांव कोट की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे थे. उन्हें देखकर उन्होंने मोटरसाइकिल सड़क की बर्म पर रोक दी, तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. हादसे में जमशेद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आस मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार : उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घायल दोनों को पुनहाना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जमशेद को मृत घोषित कर दिया और आस मोहम्मद को दिल्ली ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक जमशेद खान के पांच छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया है. परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा के करनाल में स्कूल बस और कार में जोरदार टक्कर, बन गया कचूमर, मौके से भागा ड्राइवर