धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार की रात एक खौफनाक घटना घटी. यहां एक पिता ने अपने 3 साल के बेटे को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है.
धमतरी के दुगली की घटना: यह पूरी घटना धमतरी के दुगली की है. यहां के आमदी गांव में आरोपी पिता संजय मरकाम शराब पीने का आदि था. उसने अपने बपेटे शौर्य मरकाम की शराब के नशे में बेदम पिटाई कर दी. इस पिटाई से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गई. उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दुगली थाना अंतर्गत ग्राम आमदी में पिता ने पुत्र की हत्या कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे कुछ कहा जाएगा.- शैलेंद्र पांडे, ASP, धमतरी
गांव में मातम: इस घटना के बाद से से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों का कहना है कि घटना के बाद शौर्य को आनन फानन में शहर के नजदीक कांकेर जिले के नहरपुर जिला अस्पताल में ले जाया गया. उसके बावजूद भी शौर्य को बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस केस में और खुलासा हो सकता है.