ETV Bharat / state

दिल को झकझोर देने वाली वारदात, पिता की पिटाई से 3 साल के बेटे की मौत - HORRIBLE INCIDENT IN DHAMTARI

धमतरी में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक पिता ने बेटे को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.

Dhamtari SP Office
धमतरी एसपी ऑफिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2025 at 12:25 AM IST

2 Min Read

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार की रात एक खौफनाक घटना घटी. यहां एक पिता ने अपने 3 साल के बेटे को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है.

धमतरी के दुगली की घटना: यह पूरी घटना धमतरी के दुगली की है. यहां के आमदी गांव में आरोपी पिता संजय मरकाम शराब पीने का आदि था. उसने अपने बपेटे शौर्य मरकाम की शराब के नशे में बेदम पिटाई कर दी. इस पिटाई से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गई. उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दुगली थाना अंतर्गत ग्राम आमदी में पिता ने पुत्र की हत्या कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे कुछ कहा जाएगा.- शैलेंद्र पांडे, ASP, धमतरी

गांव में मातम: इस घटना के बाद से से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों का कहना है कि घटना के बाद शौर्य को आनन फानन में शहर के नजदीक कांकेर जिले के नहरपुर जिला अस्पताल में ले जाया गया. उसके बावजूद भी शौर्य को बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस केस में और खुलासा हो सकता है.

कांकेर में खौफनाक क्राइम, लापता नाबालिग लड़के का हुआ मर्डर, आरोपी दोस्त अरेस्ट

उड़ता छत्तीसगढ़ बनाने की साजिश फेल, बिलासपुर में MDMA ड्रग्स की तस्करी का खुलासा

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार की रात एक खौफनाक घटना घटी. यहां एक पिता ने अपने 3 साल के बेटे को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है.

धमतरी के दुगली की घटना: यह पूरी घटना धमतरी के दुगली की है. यहां के आमदी गांव में आरोपी पिता संजय मरकाम शराब पीने का आदि था. उसने अपने बपेटे शौर्य मरकाम की शराब के नशे में बेदम पिटाई कर दी. इस पिटाई से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गई. उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दुगली थाना अंतर्गत ग्राम आमदी में पिता ने पुत्र की हत्या कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे कुछ कहा जाएगा.- शैलेंद्र पांडे, ASP, धमतरी

गांव में मातम: इस घटना के बाद से से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों का कहना है कि घटना के बाद शौर्य को आनन फानन में शहर के नजदीक कांकेर जिले के नहरपुर जिला अस्पताल में ले जाया गया. उसके बावजूद भी शौर्य को बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस केस में और खुलासा हो सकता है.

कांकेर में खौफनाक क्राइम, लापता नाबालिग लड़के का हुआ मर्डर, आरोपी दोस्त अरेस्ट

उड़ता छत्तीसगढ़ बनाने की साजिश फेल, बिलासपुर में MDMA ड्रग्स की तस्करी का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.