करनाल : हरियाणा के करनाल में स्कूल बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई है. हादसे में जहां कार चला रहे शख्स की मौत हो गई है, वहीं उसकी दो भांजियां बुरी तरह से घायल हो गई है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
कार और स्कूल बस की जोरदार टक्कर : करनाल के पियोंत गांव के पास स्कूल बस और कार के बीच में टक्कर हो गई. हादसे में कार चला रहे मामा की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि उसकी दो भांजियां बुरी तरह से हादसे में घायल हो गई हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद स्कूल बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

भांजियों को एग्जाम दिलाने आया था मामा : पुलिस जांच अधिकारी मेहताब सिंह ने बताया कि कैथल जिले के थाना गांव निवासी अमरजीत अपनी भांजियों का एग्जाम दिलाने के लिए करनाल आया हुआ था. एग्जाम दिलाने के बाद जब वे घर लौट रहे थे तो गांव पियोंत के नजदीक ओवरटेक करते वक्त सामने से आ रही स्कूल बस से जोरदार टक्कर हो गई. जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय कोई भी बच्चा स्कूल बस में सवार नहीं था. हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर डेड बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ की स्केटिंग गर्ल भांगड़ा ऑन SKATES कर मचा रही धमाल, Youtube से सीखकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी बेमिसाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 7000 कुल्हड़ों से बना डाली छत, अब चिलचिलाती गर्मी जाइए भूल, घर ऐसे रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल
ये भी पढ़ें : हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल
ये भी पढ़ें : मधुमक्खी के ज़हर से बन सकते हैं करोड़पति!, रातों-रात आप ऐसे हो जाएंगे मालामाल