कुरुक्षेत्र: जिले में टेस्ट करवाने के बहाने युवक को किडनैप करके हनीट्रैप में फंसाने और लूट का मामला सामने आया है. जिला पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराध अन्वेषण शाखा-1 पुलिस टीम ने आरोपी लवप्रीत और रणदीप सिंह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
ये है पूरा मामला: इस बारे में पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि, "1 अप्रैल को शाहबाद थाने में कुरुक्षेत्र रतनडेरा के कुलदीप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कुलदीप सिंह ने बताया कि वह लैबोरेट्री का काम करता है. दो-तीन दिन पहले उसके इंस्टाग्राम पर एक युवती का मैसज आया. उसके साथ बातचीत करने के बाद उस युवती ने कहा कि वह अपना बॉडी चैकअप करवाना चाहती है. जिसके लिए उसने उसे 1 अप्रैल को शाहबाद बस स्टैंड पर बुलाया. वहां पहुंचने के बाद युवती ने कहा कि उसके साथ अन्य लोगों को भी चैकअप करवाना है. जिसके लिए वह युवती के साथ ऑटो में बैठकर एक रेस्तरों में गया. जहां से उसे एक कार में बैठाकर बराडा रोड पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी गई. इसके बाद महिला सहित अन्य ने कुलदीप के पर्स से करीब 25 हजार रुपये और कागजात छीन लिए और उसे वहीं छोड़कर भाग गए."
पहले हो चुकी है इनकी गिरफ्तारी: पीड़ित कुलदीप की शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू की. 2 अप्रैल को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक सुदेश की टीम ने मामले में पेहवा और बाबैन वासी दो युवतियों सहित आशीष सैनी उर्फ आशु वासी खेडी मारकंडा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया था.
दो आरोपी गिरफ्तार: वहीं, 9 अप्रैल को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक सुदेश की टीम ने मेडिकल टेस्ट करवाने के बहाने युवक को किडनैप करके हनीट्रैप में फंसाने और लूट के आरोपी लवप्रीत और रणदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 हजार रुपये बरामद किए हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस आगे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, HSVP करेगा हजारों प्लॉटों की नीलामी