धौलपुर: जिले की बसेड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप के आरोपी और 20000 के इनामी बदमाश ओमकार ठाकुर को हरजूपुरा गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक युवती के साथ मिलकर एक युवक को हनी ट्रैप का शिकार बनाकर दो लाख की ठगी की थी.
बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि स्थानीय पुलिस थाने पर 31 दिसंबर, 2024 को हनी ट्रैप से संबंधित एक आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. शिकायतकर्ता बसेड़ी निवासी सचिन सिंघल पुत्र मुरारी लाल सिंघल ने आरोप लगाया कि 21 दिसंबर, 2024 को उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. जिसे उसने स्वीकार कर लिया था. फ्रेंड लिस्ट में जुड़ने के बाद युवती से बातचीत शुरू हो गई. बातचीत के दौरान दोनों की मैसेंजर पर वीडियो कॉल से बातचीत हो गई. युवती ने बातों में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए धौलपुर शहर में बुलाया था.
रिपोर्ट के अनुसार, 29 दिसंबर, 2024 को शिकायतकर्ता धौलपुर में युवती से मिलने पहुंचा, जहां दोनों ने एक होटल में कमरा बुक किया और सहमति से शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद युवती ने युवक से 4 लाख की डिमांड की. पैसे नहीं देने पर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. रिपोर्ट में आगे बताया कि मुकदमे के डर से युवक ने अपने घर से 2 लाख मंगा लिए. उसका आरोप है कि इस षड्यंत्र के पीछे करीब पांच लोग काम कर रहे थे. पैसे लेने के लिए हरजूपुरा निवासी 22 वर्षीय ओमकार ठाकुर पुत्र विजय सिंह ठाकुर आया. आरोपी को 2 लाख सुपुर्द कर दिए. इसके बाद आरोपी ने 2 लाख की और डिमांड कर डाली.
इस घटना के बाद पीड़ित युवक के परिजन बसेड़ी पुलिस थाने पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के बाद पुलिस ने हनी ट्रैप के मुख्य आरोपी ओमकार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी बृजेश कुमार मीणा ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा 20000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि हनी ट्रैप की घटना में शामिल आरोपी प्रहलाद, हजारी, पंकज एवं मोनू को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.