फरीदाबादः हरियाणा में वाहन चालकों की मनमानी से आम लोग ही नहीं, पुलिसकर्मी भी परेशान हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के सोहना टी पॉइंट का है, जहां दिल्ली की तरफ से आ रही टेम्पो गाड़ी को चेकिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोका जा रहा था. टेम्पो चालक ने रोकने के बजाय होमगार्ड जवान को टक्कर मार दी.
सीसीटीवी में कैद हुआ यह मामलाः इसके बाद भी होमगार्ड जवान ने टेम्पो को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान उसने कूद कर बोनेट पकड़ लिया. इसके बाद चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. एक किलोमीटर तक होमगार्ड जवान गाड़ी पर लटका रहा. रास्ते में जिस भी गाड़ी ने उसे रोकने का प्रयास किया, चालक ने उस गाड़ी को टक्कर मार दी. काफी मशक्कत के बाद एक फैक्ट्री के गेट के पास चालक को गिरफ्तार किया गया और होमगार्ड जवान को मुक्त कराया गया. इस दौरान होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.
पुलिस पीछे भागती रही और टेम्पो चालक टक्कर मारता रहाः बल्लभगढ़ के सोहना टी पॉइंट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मैं मौके पर तैनात था. जब टेम्पो चालक गाड़ी लेकर भाग रहा था पुलिस टीम के पीछे हम लोग भी थे. पुलिस के साथ अन्य वाहन चालकों ने टेम्पो चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका.
गिरफ्तार टेम्पो चालक बिहार का : बल्लभगढ़ थाने में गिरफ्तार चालक के खिलाफ पुलिस की ओर से मामला दर्ज कराया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. टेम्पो चालक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और इस रूट पर टेम्पो चलाता है. वहीं होमगार्ड जवान गौरव घायल है. इलाज के बाद वह आराम कर रहा है.