रायपुर: गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. 4 अप्रैल को शाह रायपुर पहुंचेंगे और इसके बाद 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा जाएंगे. जहां वे बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे साथ ही उनके साथ भोजन भी करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री नक्सल अभियान में शामिल कमांडो के साथ भी बैठक करेंगे. यह जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी. विजय शर्मा ने एक बार फिर निर्धारित समय में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म होने की बात कही.
शर्मा ने फिर दोहराया-" मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म" : विजय शर्मा कहा बस्तर को लाल आतंक से मुक्त होना चाहिए. उसके लिए अमित शाह ने समय भी निर्धारित किया है. जिन्होंने 370 समाप्त किया. देश में होने वाले बम धमाकों को खत्म किया, उन्होंने संकल्प लिया कि मार्च 2026 तक नक्सल समाप्त होगा. यह बहुत बड़ी रणनीतिक आधार और तार्किक आधार पर बहुत सारे विषय को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है. इसलिए पूरी टीम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में काम कर रही है.
मेरा मानना है निर्धारित समय या उसके पहले ही सशस्त्र नक्सलियों से छत्तीसगढ़ मुक्त होगा, उसमें कोई संशय नहीं है.- विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री, छत्तीसगढ़
अमित शाह का बस्तर दौरा: विजय शर्मा ने कहा कि अमित शाह का छत्तीसगढ़ प्रवास निर्धारित हुआ है. 4 अप्रैल को सत्र समाप्त होने के बाद वे रात को रायपुर पहुंचेंगे.यहां रात्रि विश्राम करेंगे ।इसके दूसरे दिन 5 अप्रैल को सुबह दंतेवाड़ा जाएंगे. दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे. उसके बाद बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे. उस कार्यक्रम के दौरान चार जिलों के 10-10 सरपंच के साथ भोजन करेंगे. इसके बाद नक्सल ऑपरेशन में शामिल कमांडर के साथ उनकी बैठक होगी. उसके बाद रायपुर आएंगे और रायपुर में भी एक बैठक लेंगे. जिसमें सुरक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी शामिल होंगे उसके बाद वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.