ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा , नक्सलवाद खात्मे की डेडलाइन से पहले हाई लेवल मीटिंग - AMIT SHAH VISIT

छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान और केंद्र के कार्यों की समीक्षा करने अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे.

Home Minister Amit Shah visit
गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 4, 2025 at 12:33 PM IST

3 Min Read

रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों का जायजा लेने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.शुक्रवार से अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे.अमित शाह अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान नक्सल विरोधी अभियान को लेकर हाईलेवल मीटिंग करेंगे.साथ ही साथ बस्तर में चल रहे नक्सल अभियान की समीक्षा करेंगे.

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को शाम 7:30 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन के साथ ही छत्तीसगढ़ में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां चरम पर हैं। अगले दिन, 5 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे और 11:30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से वे सीधे दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे.

मां दतेश्वरी के करेंगे दर्शन : दंतेवाड़ा पहुंचे के बाद अमित शाह सबसे पहले पुलिस लाइन का दौरा करेंगे.इसके बाद मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे. मां दंतेश्वरी बस्तर क्षेत्र की कुलदेवी मानी जाती हैं. इस मंदिर का धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व है. अमित शाह यहां करीब आधा घंटे तक पूजा अर्चना करेंगे.इसके बाद दंतेवाड़ा सर्किट हाउस पहुंचेंगे.

बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा : दोपहर डेढ़ बजे से तीन बजे तक अमित शाह बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे. यह महोत्सव बस्तर की आदिवासी संस्कृति और परंपराओं का एक जीवंत प्रदर्शन है.जिसमें आदिवासियों की जीवन शैली और संस्कृति को करीब से देखने का मौका लोगों को मिलता है.

नक्सल विरोधी अभियान की करेंगे समीक्षा : बस्तर दौरे के बाद अमित शाह शाम साढ़े 5 बजे रायपुर लौटेंगे. जहां अमित शाह पुलिस एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों की प्रगति, कानून-व्यवस्था की स्थिति और सहकारिता क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी. नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक खत्म करने के लक्ष्य को लेकर शाह की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। बैठक के बाद अमित शाह रात 7 बजकर 45 मिनट में रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

गृह मंत्री ने 2026 मार्च की रखी है डेडलाइन : आपको बता दें कि गृह मंत्री ने देश में नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बार-बार नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि सरकार उनका पुनर्वास करेगी.

बड़े नक्सल लीडर्स का हो रहा खात्मा : केंद्रीय गृह मंत्रालय के मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में कम से कम 130 नक्सली मारे गए हैं. उनमें से 110 से अधिक को बस्तर संभाग में समाप्त किया गया है. जिसमें बीजापुर और कांकेर सहित सात जिले शामिल हैं. वहीं साल 2025 में अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों से 105 से अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए और 164 ने आत्मसमर्पण किया है. 2024 में कुल 290 नक्सली मारे गए, 1,090 गिरफ्तार किए गए और 881 ने सरेंडर किया था. फोर्स ने अब तक 15 शीर्ष नक्सली नेताओं को मार गिराया है.

बस्तर पंडुम में गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, नक्सलियों की शांति वार्ता का किया स्वागत

जेल में बंदी खा रहे काजू केले और संतरा, सब माता रानी की है कृपा

घने जंगलों में मिलती है रहस्यमयी बेल, वेदों में भी है जिक्र, तंत्र साधकों के लिए मानी जाती है अनमोल

रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों का जायजा लेने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.शुक्रवार से अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे.अमित शाह अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान नक्सल विरोधी अभियान को लेकर हाईलेवल मीटिंग करेंगे.साथ ही साथ बस्तर में चल रहे नक्सल अभियान की समीक्षा करेंगे.

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को शाम 7:30 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन के साथ ही छत्तीसगढ़ में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां चरम पर हैं। अगले दिन, 5 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे और 11:30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से वे सीधे दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे.

मां दतेश्वरी के करेंगे दर्शन : दंतेवाड़ा पहुंचे के बाद अमित शाह सबसे पहले पुलिस लाइन का दौरा करेंगे.इसके बाद मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे. मां दंतेश्वरी बस्तर क्षेत्र की कुलदेवी मानी जाती हैं. इस मंदिर का धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व है. अमित शाह यहां करीब आधा घंटे तक पूजा अर्चना करेंगे.इसके बाद दंतेवाड़ा सर्किट हाउस पहुंचेंगे.

बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा : दोपहर डेढ़ बजे से तीन बजे तक अमित शाह बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे. यह महोत्सव बस्तर की आदिवासी संस्कृति और परंपराओं का एक जीवंत प्रदर्शन है.जिसमें आदिवासियों की जीवन शैली और संस्कृति को करीब से देखने का मौका लोगों को मिलता है.

नक्सल विरोधी अभियान की करेंगे समीक्षा : बस्तर दौरे के बाद अमित शाह शाम साढ़े 5 बजे रायपुर लौटेंगे. जहां अमित शाह पुलिस एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों की प्रगति, कानून-व्यवस्था की स्थिति और सहकारिता क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी. नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक खत्म करने के लक्ष्य को लेकर शाह की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। बैठक के बाद अमित शाह रात 7 बजकर 45 मिनट में रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

गृह मंत्री ने 2026 मार्च की रखी है डेडलाइन : आपको बता दें कि गृह मंत्री ने देश में नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बार-बार नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि सरकार उनका पुनर्वास करेगी.

बड़े नक्सल लीडर्स का हो रहा खात्मा : केंद्रीय गृह मंत्रालय के मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में कम से कम 130 नक्सली मारे गए हैं. उनमें से 110 से अधिक को बस्तर संभाग में समाप्त किया गया है. जिसमें बीजापुर और कांकेर सहित सात जिले शामिल हैं. वहीं साल 2025 में अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों से 105 से अधिक नक्सली गिरफ्तार किए गए और 164 ने आत्मसमर्पण किया है. 2024 में कुल 290 नक्सली मारे गए, 1,090 गिरफ्तार किए गए और 881 ने सरेंडर किया था. फोर्स ने अब तक 15 शीर्ष नक्सली नेताओं को मार गिराया है.

बस्तर पंडुम में गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, नक्सलियों की शांति वार्ता का किया स्वागत

जेल में बंदी खा रहे काजू केले और संतरा, सब माता रानी की है कृपा

घने जंगलों में मिलती है रहस्यमयी बेल, वेदों में भी है जिक्र, तंत्र साधकों के लिए मानी जाती है अनमोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.