शिमला: फेस्टिवल सीजन के दौरान हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लगातार तीन दिन तक लोग छुट्टियों का आनंद ले पाएंगे. 11 अक्टूबर को शिमला में एमसी एरिया के तहत आने वाले सरकारी संस्थानों में महाष्टमी के मौके पर स्थानीय छुट्टी घोषित की गई है. इसके अलावा 12 अक्टूबर को दशहरा और 13 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी.
इस संबंध में 28 फरवरी 2024 को पहले ही मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के तहत नगर निगम शिमला के एरिया में आने वाले सभी सरकारी संस्थान, बोर्ड, कॉरपोरेशन और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. नगर निगम शिमला की परिधि में आने वाले सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ के साथ निजी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे. आदेशों के मुताबिक 11 अक्टूबर को एचपीयू और इसके तहत शिमला शहर में आने वाले कॉलेज और हिमाचल हाईकोर्ट में भी अवकाश रहेगा.
इसके साथ ही 2 नवंबर को शनिवार को नगर निगम शिमला के सभी एरिया में सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगमों में अवकाश रहेगा. दो नवंबर की यह स्थानीय छुट्टी गोवर्धन पूजा के लिए घोषित की गई है. 3 नवंबर को रविवार रहेगा. तीन दिन की छुट्टियां मिलने से लोगों को फेस्टिव सीजन में खरीददारी करने और घूमने फिरने के लिए काफी वक्त मिल गया है. वहीं, फेस्टिव सीजन में शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. इससे कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है. फेस्टिव सीजन के लिए कारोबारी भी तैयार हैं. दुकानों में लोगों की उमड़ना शुरू हो गई है.
वहीं, आईजीएमसी के एमएस डॉ राहुल राव ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के कारण आगामी 11, 12 और 13 अक्टूबर को अवकाश है, लेकिन मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए लिए IGMC प्रशासन ने सार्वजनिक हित मे यह फैसला लिया है कि 11 अक्टूबर को लोकल हॉलिडे पर मरीजों के इलाज मिलेगा. सभी विभागों और अधिकारियों को इसके निर्देश जारी कर दिए है. मरीज उपचार के लिए IGMC आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या हिमाचल की यूनिवर्सिटी में लगे धार्मिक नारे ? कुलपति ने बताई इसके पीछे की पूरी कहानी