ETV Bharat / state

हॉकी कोच प्रतिमा बरवा को पैरालिसिस अटैक, आईसीयू में चल रहा इलाज - HOCKEY COACH HEALTH DETERIORATED

रांची में हॉकी कोच प्रतिमा बरवा को पैरालिसिस अटैक हुआ है. उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Hockey coach Pratima Barwa suffers paralysis attack in Ranchi
हॉकी कोच प्रतिमा बरवा (पुरानी तस्वीर) (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 30, 2025 at 6:22 PM IST

2 Min Read

रांचीः खेल विभाग द्वारा संचालित खूंटी स्थित आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र की प्रमुख कोच प्रतिमा बरवा को गुरुवार शाम अचानक पैरालिसिस का अटैक आया था, उन्हें रांची के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वे आईसीयू में जीवन रक्षक निगरानी में हैं. उनकी हालत को लेकर चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी रखे हुए है.

प्रतिमा बरवा के अचानक बीमार पड़ने की खबर से राज्य के खेल जगत में चिंता की लहर दौड़ गई है. खिलाड़ी, कोच, खेलप्रेमी और प्रशासक सभी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं. उनके शिष्यों और सहयोगियों ने सोशल मीडिया और विभिन्न मंचों पर उनके लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. कई पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें "मां समान कोच" बताते हुए भावुक संदेश साझा किए हैं.

उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान सलीमा टेटे जैसी खिलाड़ी उभर कर सामने आई हैं. कोच प्रतिमा बरवा न सिर्फ एक कुशल प्रशिक्षक हैं, बल्कि झारखंड महिला हॉकी की रीढ़ मानी जाती हैं. वे पूर्व में सिमडेगा के आवासीय बालिका हॉकी सेंटर में भी कोच रही हैं, जहां उन्होंने देश को कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी दी हैं.

उनके मार्गदर्शन में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित सलीमा टेटे सहित संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका सोरेंग, रजनी केरकेट्टा और सुषमा कुमारी जैसी प्रतिभाएं निकलीं. जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में झारखंड और भारत का नाम रोशन किया है.

रांचीः खेल विभाग द्वारा संचालित खूंटी स्थित आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र की प्रमुख कोच प्रतिमा बरवा को गुरुवार शाम अचानक पैरालिसिस का अटैक आया था, उन्हें रांची के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वे आईसीयू में जीवन रक्षक निगरानी में हैं. उनकी हालत को लेकर चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी रखे हुए है.

प्रतिमा बरवा के अचानक बीमार पड़ने की खबर से राज्य के खेल जगत में चिंता की लहर दौड़ गई है. खिलाड़ी, कोच, खेलप्रेमी और प्रशासक सभी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं. उनके शिष्यों और सहयोगियों ने सोशल मीडिया और विभिन्न मंचों पर उनके लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. कई पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें "मां समान कोच" बताते हुए भावुक संदेश साझा किए हैं.

उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान सलीमा टेटे जैसी खिलाड़ी उभर कर सामने आई हैं. कोच प्रतिमा बरवा न सिर्फ एक कुशल प्रशिक्षक हैं, बल्कि झारखंड महिला हॉकी की रीढ़ मानी जाती हैं. वे पूर्व में सिमडेगा के आवासीय बालिका हॉकी सेंटर में भी कोच रही हैं, जहां उन्होंने देश को कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी दी हैं.

उनके मार्गदर्शन में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित सलीमा टेटे सहित संगीता कुमारी, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका सोरेंग, रजनी केरकेट्टा और सुषमा कुमारी जैसी प्रतिभाएं निकलीं. जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में झारखंड और भारत का नाम रोशन किया है.

इसे भी पढे़ं- बीमार मंत्री योगेन्द्र प्रसाद को अस्पताल से मिली छुट्टी, सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

इसे भी पढे़ं- तबीयत खराब होने के बाद भी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के 6 पोर्टल को किया लॉन्च

इसे भी पढे़ं- आंगनबाड़ी केंद्र में खराब भोजन खाने से बच्चे हुए बीमार, बीडीओ ने लिया संज्ञान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.