ETV Bharat / state

हिट एंड रन मामला: मृतक परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजे व संविदा पर नौकरी का ऐलान, धरना समाप्त - HIT AND RUN CASE IN JAIPUR

जयपुर में हिट एंड रन मामले में सरकार की ओर से मृतक परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजे व नौकरी की घोषणा की गई है.

Hit and run case in Jaipur
नाहरगढ़ थाने के सामने धरने पर बैठे लोग (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 8, 2025 at 7:47 PM IST

Updated : April 8, 2025 at 8:37 PM IST

5 Min Read

जयपुर: राजधानी जयपुर में सोमवार रात को हिट एंड रन केस में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा व संविदा पर नौकरी दी जाएगी. सरकार की ओर से इसकी घोषणा भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने की. इस घोषणा के बाद मंगलवार शाम को धरना समाप्त कर दिया गया.

इससे पहले घटना के विरोध में नाहरगढ़ थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मंगलवार सुबह से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. मृतक परिजनों के लिए मुआवजा राशि और सरकारी नौकरी की मांग की गई. मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. लोगों की भीड़ ने बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोगों से समझाइश की.

​हिट एंड रन मामले में धरना समाप्त (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: जयपुर में हिट एंड रन : कंपनी के CEO ने कई लोगों को कुचला, 3 की मौत, सड़क पर उतरे लोग

धरना स्थल पर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आरोप लगाया कि घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति कांग्रेस का पदाधिकारी था. आरोपी कांग्रेस विधायक अमीन कागजी का खास आदमी है. जिस तरह से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर घटना को अंजाम दिया है, इससे लगता है कि उसने जानबूझकर यह कृत्य किया है. ऐसे व्यक्ति को कानूनी तौर पर सख्त सजा होनी चाहिए. ऐसे व्यक्ति की संपत्ति जब्त होनी चाहिए. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संवेदनशील है. आज दुख में हम सब पीड़ित परिवारों के साथ है. उन्होंने बताया कि मृतक परिवारजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी. परिवार के सदस्य को एक संविदा पर नौकरी दी जाएगी. वहीं घायलों को मां योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी.

मुआवजे का ऐलानः एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि दुर्घटना के बाद लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों की मांग थी कि मुआवजा दिया जाए. संविदा पर नौकरी दी जाए. सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि मृतकों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी. परिवार में एक संविदा पर नौकरी दी जाएगी. धरना समाप्त करके अब धीरे-धीरे लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम उस्मान है, जिसका विश्वकर्मा में मेडिकल इक्विपमेंट बनाने का व्यवसाय है. आरोपी की विश्वकर्मा में दो-तीन कंपनी है. आरोपी ने शराब पी रखी थी.

मृतक महिला ममता कंवर राठौड़ के पति सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए. हमें न्याय मिलने में देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी ममता और साले वीरेंद्र की मौत हो गई. रात से ही हम शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि जानबूझकर घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को अंजाम देने वाले कार चालक ने चलते लोगों और गाड़ियों को ही टक्कर मारी. उसने आसपास में पेड़ और खड़े वाहनों को टक्कर नहीं मारी. साजिश पूर्वक लोगों को कुचलता गया. ऐसे व्यक्ति को बक्शा नहीं जाना चाहिए.

तीन की दर्दनाक मौत, 6 घायल: सोमवार देर रात को एमआई रोड से लेकर नाहरगढ़ रोड तक एक कार सवार ने मौत की रफ्तार भरी. करीब एक दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारी और कई राह चलते लोगों को कुचल दिया. जिससे 3 की दर्दनाक मौत हो गई. करीब 6 लोग घायल हो गए. सभी को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे में 50 वर्षीय महिला ममता कंवर, 35 वर्षीय अवधेश पारीक और वीरेंद्र सिंह की मौत हुई है. ममता कंवर और वीरेंद्र सिंह भाई- बहन थे. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलते हुए नजर आ रही है.

दिन भर चला घटनाक्रम: हिट एंड रन मामले को लेकर दिन भर प्रशासन और पीड़ित परिजनों के बीच वार्ता चलती रही. प्रशासन ने लोगों से समझाइश की. धरने पर बैठे लोग कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. इस मामले में बीजेपी के नेता अपनी ही सरकार को घेरते हुए नजर आए. पीड़ित परिजनों के साथ बीजेपी के विधायक, सांसद और नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए. हालांकि इस दौरान धन्य प्रदर्शन में लोगों ने बीजेपी के खिलाफ भी नारेबाजी की तो वहीं कांग्रेस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.

कांग्रेस का पदाधिकारी निकला आरोपी, पार्टी ने किया निष्कासित: घटना को अंजाम देने वाला आरोपीय उस्मान खान नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. आरोपी उस्मान खान की विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है. आरोपी कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष था, जिसे घटना के बाद मंगलवार सुबह जिला कार्यकारिणी से निष्कासित कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कार पंजीयन और लाइसेंस होगा निरस्तः राजधानी जयपुर में हुए हिट एंड रन मामले में जयपुर आरटीओ की ओर से भी एक्शन लिया गया है. हादसा करने वाली गाड़ी का पंजीयन और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होगा. आरटीओ राजेन्द्र शेखावत के निर्देश के बाद इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

जयपुर: राजधानी जयपुर में सोमवार रात को हिट एंड रन केस में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा व संविदा पर नौकरी दी जाएगी. सरकार की ओर से इसकी घोषणा भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने की. इस घोषणा के बाद मंगलवार शाम को धरना समाप्त कर दिया गया.

इससे पहले घटना के विरोध में नाहरगढ़ थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मंगलवार सुबह से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. मृतक परिजनों के लिए मुआवजा राशि और सरकारी नौकरी की मांग की गई. मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. लोगों की भीड़ ने बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोगों से समझाइश की.

​हिट एंड रन मामले में धरना समाप्त (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: जयपुर में हिट एंड रन : कंपनी के CEO ने कई लोगों को कुचला, 3 की मौत, सड़क पर उतरे लोग

धरना स्थल पर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आरोप लगाया कि घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति कांग्रेस का पदाधिकारी था. आरोपी कांग्रेस विधायक अमीन कागजी का खास आदमी है. जिस तरह से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर घटना को अंजाम दिया है, इससे लगता है कि उसने जानबूझकर यह कृत्य किया है. ऐसे व्यक्ति को कानूनी तौर पर सख्त सजा होनी चाहिए. ऐसे व्यक्ति की संपत्ति जब्त होनी चाहिए. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संवेदनशील है. आज दुख में हम सब पीड़ित परिवारों के साथ है. उन्होंने बताया कि मृतक परिवारजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी. परिवार के सदस्य को एक संविदा पर नौकरी दी जाएगी. वहीं घायलों को मां योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी.

मुआवजे का ऐलानः एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि दुर्घटना के बाद लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों की मांग थी कि मुआवजा दिया जाए. संविदा पर नौकरी दी जाए. सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि मृतकों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी. परिवार में एक संविदा पर नौकरी दी जाएगी. धरना समाप्त करके अब धीरे-धीरे लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम उस्मान है, जिसका विश्वकर्मा में मेडिकल इक्विपमेंट बनाने का व्यवसाय है. आरोपी की विश्वकर्मा में दो-तीन कंपनी है. आरोपी ने शराब पी रखी थी.

मृतक महिला ममता कंवर राठौड़ के पति सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए. हमें न्याय मिलने में देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी ममता और साले वीरेंद्र की मौत हो गई. रात से ही हम शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि जानबूझकर घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को अंजाम देने वाले कार चालक ने चलते लोगों और गाड़ियों को ही टक्कर मारी. उसने आसपास में पेड़ और खड़े वाहनों को टक्कर नहीं मारी. साजिश पूर्वक लोगों को कुचलता गया. ऐसे व्यक्ति को बक्शा नहीं जाना चाहिए.

तीन की दर्दनाक मौत, 6 घायल: सोमवार देर रात को एमआई रोड से लेकर नाहरगढ़ रोड तक एक कार सवार ने मौत की रफ्तार भरी. करीब एक दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारी और कई राह चलते लोगों को कुचल दिया. जिससे 3 की दर्दनाक मौत हो गई. करीब 6 लोग घायल हो गए. सभी को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हादसे में 50 वर्षीय महिला ममता कंवर, 35 वर्षीय अवधेश पारीक और वीरेंद्र सिंह की मौत हुई है. ममता कंवर और वीरेंद्र सिंह भाई- बहन थे. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार लोगों को कुचलते हुए नजर आ रही है.

दिन भर चला घटनाक्रम: हिट एंड रन मामले को लेकर दिन भर प्रशासन और पीड़ित परिजनों के बीच वार्ता चलती रही. प्रशासन ने लोगों से समझाइश की. धरने पर बैठे लोग कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. इस मामले में बीजेपी के नेता अपनी ही सरकार को घेरते हुए नजर आए. पीड़ित परिजनों के साथ बीजेपी के विधायक, सांसद और नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए. हालांकि इस दौरान धन्य प्रदर्शन में लोगों ने बीजेपी के खिलाफ भी नारेबाजी की तो वहीं कांग्रेस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.

कांग्रेस का पदाधिकारी निकला आरोपी, पार्टी ने किया निष्कासित: घटना को अंजाम देने वाला आरोपीय उस्मान खान नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. आरोपी उस्मान खान की विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है. आरोपी कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष था, जिसे घटना के बाद मंगलवार सुबह जिला कार्यकारिणी से निष्कासित कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कार पंजीयन और लाइसेंस होगा निरस्तः राजधानी जयपुर में हुए हिट एंड रन मामले में जयपुर आरटीओ की ओर से भी एक्शन लिया गया है. हादसा करने वाली गाड़ी का पंजीयन और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होगा. आरटीओ राजेन्द्र शेखावत के निर्देश के बाद इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Last Updated : April 8, 2025 at 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.