मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां हिस्ट्रीशीटर अजीत राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना डॉक्टर्स कॉलोनी में उस समय हुई, जब अजीत अपनी गर्लफ्रेंड के घर में था. अपराधियों ने घर में घुसकर अजीत पर तीन गोलियां दागी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
अजीत राय की रहा है आपराधिक पृष्ठभूमि: मृतक अजीत राय मूल रूप से सीतामढ़ी जिले का निवासी था. वह अहियापुर के डॉक्टर्स कॉलोनी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. अजीत की अपराधिक छवि थी और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. बताया जा रहा है कि वह पहले भी जेल जा चुका था और दूसरे राज्यों में भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल था, जिसके चलते पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
क्या गैंगवार में हुई अजीत की हत्या?: घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस और एसडीपीओ विनिता कुमारी मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह आपसी गैंगवार का परिणाम हो सकता है. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है.
गर्लफ्रेंड के घर में हुई वारदात: पुलिस के अनुसार, जिस घर में अजीत राय की हत्या हुई, वह उसकी गर्लफ्रेंड का है, जो रामपुर हरी की रहने वाली है. अजीत और उक्त महिला एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे. विशेष रूप से, गर्लफ्रेंड का पति भी हत्या के एक मामले में सीतामढ़ी में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. पुलिस इस संबंध को भी जांच के दायरे में ले रही है.
क्या कहती है पुलिस?: एसडीपीओ विनिता कुमारी ने बताया कि अजीत राय को तीन गोलियां मारी गईं, और उसका आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस सभी संभावित पहलुओं, जिसमें गैंगवार और व्यक्तिगत रंजिश शामिल हैं, पर गहनता से जांच कर रही है. फिलहाल हत्या के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस और एफएसएल की टीमें साक्ष्य जुटाने और जांच में जुटी हुई है.
"डॉक्टर्स कॉलोनी में अजीत राय नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह सीतामढ़ी जिला का रहने वाला था. वो जिस घर में रह रहा था वह घर एक महिला का है और वह रामपुर हरी का रहने वाली है. मृतक युवक और महीला एक दूसरे को जानते थे और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे."- विनिता कुमारी, एसडीपीओ
ये भी पढ़ें
नालंदा में ताबड़तोड़ बरसी गोलियां, एक की मौत, चार लोग जख्मी
बड़े भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, बर्तन चोरी के विवाद में गई जान
नालंदा में छत पर सो रहे बुजुर्ग को गोलियों से किया छलनी, आपसी विवाद बना 'काल'