हजारीबाग: जब देशभर में रामनवमी संपन्न होती है तो हजारीबाग में इसका आगाज होता है. दशमी देर रात हजारीबाग में रामनवमी जुलूस अपने-अपने अखाड़े से निकले. आधी रात को 2 बजे झंडा चौक के पास जुलूस की शुरुआत हुई. इस दौरान राम भक्तों का उत्साह चरम सीमा पर रहा. रामधुन पर भक्त श्रीराम का जन्म उत्सव मनाते दिखे. यह जुलूस एकादशी की देर रात समाप्त होगा.

शिविर में खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था
जुलूस के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. लगभग 108 अखाड़े की झांकी इस बार निकल रही है. जुलूस के दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने संसद सेवा कार्यालय का निर्माण किया है. कई सामाजिक संगठन और प्रबुद्ध लोगों ने शिविर लगाया है. शिविर में राम भक्तों के लिए ठंडा पानी, सत्तू और चना उपलब्ध कराया है. जबकि कुछ शिविर में खिचड़ी और पूड़ी सब्जी की व्यवस्था की गई.
जुलूस में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 हजार से अधिक बल विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं. 145 सीसीटीवी जुलूस मार्ग में लगाए गए हैं. जामा मस्जिद के निकट प्रशासन ने अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया है.

छावनी में तब्दील हुई जामा मस्जिद रोड
मंगलवार सुबह 10:00 बजे 90 अखाड़ों का जुलूस सड़कों पर रहा. लाखों की संख्या में राम भक्तों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. हजारीबाग एसपी और डीसी कंट्रोल रूम से बैठकर पूरे जुलूस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर भी इस दौरान व्यापक इंतजाम किए गए हैं. खासतौर जामा मस्जिद रोड को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. झारखंड पुलिस के अलावा दूसरी कंपनी भी तैनात है. पूरे जुलूस की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी की जा रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि आज रात हजारीबाग में जुलूस समाप्त होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े: रामनवमी जुलूस से पहले हजारीबाग जिला प्रशासन की हाई लेवल बैठक, सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश
हजारीबाग में रामनवमी की झांकी में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
गढ़वा में रामनवमी की धूम, एक साथ दिखे विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और मिथिलेश ठाकुर