हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में अगली सुनवाई नौ जून को होगी. ज्योति की पेशी वीडियो कॉन्फेसिंग के जरिए होगी. पुलिस की तरफ से अदालत में पेश किए दस्तावेज के मद्देनजर कहा गया है कि सुरक्षा के लिए ज्योति की पेशी वीसी के माध्यम से कराई जाए.
26 मई को भेजा गया जेल: फिलहाल ज्योति हिसार की सेंट्रल जेल में बंद है. पुलिस प्रशासन ने यह कदम सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया है. ज्योति को 26 मई को जेल भेज दिया गया था. हिसार की सिविल लाइन पुलिस ने ज्योति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया हुआ है.
वर्चुअल होगी ज्योति की पेशी: ज्योति के अधिवक्ता कुमार मुकेश ने बताया कि ज्योति की पेशी नौ जून को होनी है, जो कि वीडियो कॉन्फेसिंग के माध्यम से होगी. पेशी फिजिकल पेशी न होकर वीसी के माध्यम से होगी. जमानत याचिका के लिए कागजात हासिल कर लिए गए हैं. डेमो मैट्स स्टीड के आधार पर कोर्ट में जमानत याचिका दायर की जाएगी. पुलिस भी अपनी छानबीन कर रही है. ज्योति के कागजात लौटा दिए हैं. ज्योति के ताऊ की एफडी पुलिस ने परिजनों को नहीं लौटाई है. परिवार वाले जेल जाकर मिल सकते पा रहे हैं. नियमानुसार ज्योति के परिजन सप्ताह में एक बार जेल में जाकर ज्योति से मिल रहे हैं.
ज्योति के वकील कर सकते हैं जमानत याचिका दाखिल: ज्योति के अधिवक्ता ने बताया है कि जल्द ही वो कोर्ट में ज्योति की जमानत याचिका दाखिल करेंगे. उन्होंने ज्योति की केस स्टडी के बाद याचिका दाखिल करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ज्योति पाकिस्तान वीजा लेकर गई है. अगर जासूस होती तो चोरी छुपके जाती.
ये भी पढ़ें:पंजाबी YouTuber जसबीर पाकिस्तानी जासूस होने के शक में अरेस्ट, ज्योति मल्होत्रा से भी खास कनेक्शन