हिसार: हिसार में इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण को सेक्टर 9-11 से 8 लाख रुपये वसूली करते हुए गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर राजवीर को भी पकड़ा. पुलिस ने मौके से वसूली की रकम भी बरामद की है. मामले में पुलिस ने अर्बन स्टेट थाने में दोनों के खिलाफ वसूली करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
रेस्टोरेंट मालिक ने रुपए लेते बनाया वीडियो: हिसार पुलिस ने सेक्टर नौ ग्यारह फ्लैट से सीसीटीवी और डीवीआर बरामद किए हैं. सीसीटीवी में रुपये लेते हुए जितेन्द्र कैद हो गए हैं. तमस बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक साहिल ने रुपये लेते वीडियो बनाया है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, इनेलो नेता जितेन्द्र सेक्टर नौ ग्यारह में और हिसार संघर्ष समिति की तरफ से सात जून को तमस बार एवं रेस्टोरेंट द्वारा अवैध कब्जा हटाने को लेकर एचएसबीसी में शिकायत दी थी. इसको लेकर एचएसबीसी के अधिकारी ने रेस्टोरेंट पर निरीक्षण किया था. बाद में यहां लोगों के साथ प्रदर्शन किया था. इसे लेकर अधिकारियों ने कार्रवाई की. साथ ही रेस्टोरेंट मालिको द्वारा प्लॉट में बनी अवैध किचन को एक महीने में हटाने के निर्देश दिए.
जितेन्द्र श्योराण सहित एक अन्य गिरफ्तार: इस बारे में थाना प्रभारी विजय पाल ने बताया कि जितेंद्र श्योराण और राजबीर को तमस रेस्टोरेंट से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया है. इनके खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी गई है. रेस्टोरैंट मालिक आठ लाख रुपये का थैला लेकर गया था. इस दौरान राजवीर और जितेंद्र श्योराण साथ थे. पुलिस टीम ने मौके पर छापा मार कर रुपये बरामद करके जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. दोनो को आज अदालत में पेश किया जाएगा. इस प्रकरण में कुछ यू टयूबर भी रडार पर हैं, इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
कौन हैं जितेन्द्र श्योराण: जितेंद्र श्योराण ने हिसार से जेजेपी से विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2025 में उनकी पत्नी पार्षद का चुनाव लड़ी और हार गई. पत्नी के हारने के बाद जितेंद्र ने इनेलो ज्वाइन कर ली थी.