हिसार : हरियाणा के हिसार में आज बदमाशों और पुलिस की एसटीएफ टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने कुल 5 बदमाशों को पकड़ा है जिसमें से दो बदमाशों को गोली लगी है.
हिसार में मुठभेड़ : हिसार में आज पांच बदमाशों और पुलिस एसटीएफ में मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. ये मुठभेड़ धीरणवास और रावलवास के बीच राजबाये के पास हुई है. पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश कच्चे रास्ते से निकल रहे थे जिसके बाद पुलिस ने इनका पीछा किया. इसी दौरान बदमाशों की गाड़ी कच्चे रास्ते में पलट गई. गाड़ी पलटने के बाद बदमाश भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों को रोकने के लिए फायरिंग की. इस दौरान बदमाशों ने भी पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली में घायल हो गए, जिन्हें हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बदमाशों से असलहा, कारतूस बरामद : पकड़े गए बदमाशों में अंकित रावलवास, अमित सरसाना, रामचंद्र रावलवास शामिल है, जबकि घायल बदमाशों में आर्यन बालसमंद, राहुल बालसमंद शामिल है. पुलिस ने बदमाशों के पास से असलहे और कारतूसों की रिकवरी की है. पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने करनाल में फिरौती मांगी थी और ये हिसार में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आथे, लेकिन एसटीएफ ने अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही उन्हें मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सिरसा में गला काटकर बीवी का मर्डर, पुलिस को फोन करके पति बोला - हत्या कर डाली है, आ जाओ
ये भी पढ़ें : यमुनानगर की यमुना नदी में डूबने लगे UP के 8 लोग, मौके पर मची चीख पुकार, महिला बोली - देखो-देखो सब डूब गए
ये भी पढ़ें : कैथल के पोलड़ गांव के मासूम बच्चों का दर्द, बोले - "प्लीज़ खाली मत करवाओ, मम्मा ने मुश्किल से घर बनवाया है"