हिसार: जिले में सितंबर 2024 को एक 16 साल की लड़की लापता हो गई थी. तब से उसके परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे हैं. दर-दर की ठोंकरे खा रहे परिजनों ने सीएम से भी मुलाकात की. कई बार धरना प्रदर्शन भी किया. हालांकि अब तक उनकी बेटी उनको नहीं मिल पाई है. अब लापता लड़की के परिजनों ने लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया है.

जन्मदिन पर परिजनों ने जलाई मोमबत्ती: दरअसल, 6 जून को लापता लड़की का जन्मदिन था. इस दौरान उसके परिजनों ने लघु सचिवालय में मोमबत्ती जलाकर बेटी का जन्मदिन मनाया. इसके बाद एक बार फिर पीड़ित परिवार लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठ गया है.

पिता का छलका दर्द: लापता लड़की के पिता सुनील ने कहा, "मेरी बेटी का छह जून को जन्मदिन था. अब वो सत्रह साल की हो गई. सितंबर 2024 से वो लापता है. हमने कैंडल जलाकर उसका बर्थडे मनाया है. मेरी हरियाणा सरकार से मांग है कि मेरी बेटी की तलाश की जाए. बेटी की तलाश के लिए मैं सीएम सहित कई बड़े अधिकारियों से मिल चुका हूं. हालांकि 9 माह बीत जाने के बाद भी अब तक बेटी नहीं मिली है. सीएम के आदेश के बावजूद मेरी बेटी को पुलिस ढूंढ नहीं पाई है.
एक बार फिर बैठे धरने पर: लापता लड़की के परिजनों ने नवंबर 2024 में अपना धरना खत्म कर दिया था. इसके बाद दिसंबर में दोबारा 14 दिनों तक धरना दिया. इस बीच प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वे उनकी बेटी को खोज कर ला देंगे. इसके बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया था. हालांकि अब परिजन फिर से धरने पर बैठ गए हैं.

इन सभी से मांग चुके हैं मदद: बता दें कि पीड़ित परिवार अब तक सीएम नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, विधायक रणधीर परिहार सहित स्थानीय प्रशासन से मिल चुके है. हालांकि अब तक उनकी बेटी का कोई सुराग नहीं मिला है. लड़की की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में तीन युवकों की मौत, चार घायल, दो कारों की टक्कर के बाद एक में लगी आग, दूसरी हाईवे पर दो बार पलटी