ETV Bharat / state

हिसार एयरपोर्ट से फ्लाइटों का शेड्यूल जारी, अयोध्या के लिए होगी पहली उड़ान, 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन - HISAR AIRPORT FIRST FLIGHT AYODHYA

हिसार एयरपोर्ट का पीएम मोदी 14 अप्रैल को उद्गाटन करेंगे. हिसार से पहली उड़ान अयोध्या के लिए होगी. इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

Hisar airport Ayodhya schedule
हिसार एयरपोर्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 4, 2025 at 1:36 PM IST

Updated : April 4, 2025 at 2:16 PM IST

2 Min Read

हिसार: हिसार एयरपोर्ट का उद्धाटन 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे. इससे पहले प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां की जा चुकी है. पीएम की सभा को लेकर यहां जर्मन तकनीक से टैंट तैयार किया जा रहा है, जहां 25 हजार से अधिक लोग बैठ सकते हैं. वहीं, अधोध्या के लिए उडान सेवाओं के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके लिए ऐयरपोर्ट ऑथोरिटी ने मंजूदी दे दी है.

अयोध्या के लिए पहली उड़ान: पहली उड़ान अयोध्या के लिए शुरू की जा रही है. अयोध्या की फ्लाइट के लिए किराया फाइनल हो जाएगा. हिसार से अयोध्या पहुंचने के लिए वाया रोड पंद्रह घंटे लगता है, लेकिन प्लेन से डेढ़ घंटे में यात्री अयोध्या पहुंच जाएंगे. किराया तीन से पांच हजार के बीच होगा.

हिसार एयरपोर्ट के लिए अयोध्या का शेड्यूल (ETV Bharat)

पीएम को दौरे को लेकर खास व्यवस्था: देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 14 अप्रैल को 70 सीट के विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. टैंट लगाने वाली एजेंसी को चार लॉन्ज बनाने के लिए डिजाइन दिया गया है. इसको लेकर प्रशासन बीजेपी के पदाधिकारियों को सांझा किया है, जिसमें चार लॉन्ज बनाए जाने हैं. इनमें एक पीएमओ लॉन्ज, एक सीएमओ लॉन्ज, एक ऑफिसर के लिए और चौथा लॉन्ज मीडिया के लिए बनाया जाएगा. साथ ही पीएम के कार्यक्रम के तहत विमानों से एयरपोर्ट निगरानी रखी जा रही है. पंडाल लगाए जा रहे हैं. दीवारों को सजाने के साथ ही सफाई अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री टर्मिनल का और लॉजिस्टिक हब का उद्घाटन कर सकते है.

वन्य जीवों को पकड़ने का चल रहा काम: हिसार एयरपोर्ट पर वन्य जीवों को पकड़ने का काम चल रह है. तीन नील गायों को पकड़ा जा रहा है. पंचकूला सहित आठ जिलों के अधिकारी यहां पहुंचे हैं. साथ ही वन्य जीवों को एयरपोर्ट से बाहर निकाल रहे हैं. छह जिलों के अधिकारी गार्ड और ग्रुप डी के कर्मचारी तीन गाड़ियों से वन्य जीवों के निकालने में जुटे हैं. वन्य प्राणियों को खदेड़ने के लिए पटाखों का सहारा लिया जा रहा है. घोड़ों की रिपोर्ट ली गई है.

बाहर से भी आई है टीम: इस बारे में डीएफओ वीरेंद्र गोदारा के अनुसार बाहर से अधिकारियों की टीम भी आई है. नगर निगम की टीम के साथ मिलकर उन्हें निकाला जा रहा है. आज भी निकालने का अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें:आसमान में उड़ान भरने को तैयार एक और एयरलाइन, शंख एयर को सरकार से मिली मंजूरी - New airline in Indian

हिसार: हिसार एयरपोर्ट का उद्धाटन 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे. इससे पहले प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां की जा चुकी है. पीएम की सभा को लेकर यहां जर्मन तकनीक से टैंट तैयार किया जा रहा है, जहां 25 हजार से अधिक लोग बैठ सकते हैं. वहीं, अधोध्या के लिए उडान सेवाओं के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके लिए ऐयरपोर्ट ऑथोरिटी ने मंजूदी दे दी है.

अयोध्या के लिए पहली उड़ान: पहली उड़ान अयोध्या के लिए शुरू की जा रही है. अयोध्या की फ्लाइट के लिए किराया फाइनल हो जाएगा. हिसार से अयोध्या पहुंचने के लिए वाया रोड पंद्रह घंटे लगता है, लेकिन प्लेन से डेढ़ घंटे में यात्री अयोध्या पहुंच जाएंगे. किराया तीन से पांच हजार के बीच होगा.

हिसार एयरपोर्ट के लिए अयोध्या का शेड्यूल (ETV Bharat)

पीएम को दौरे को लेकर खास व्यवस्था: देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 14 अप्रैल को 70 सीट के विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. टैंट लगाने वाली एजेंसी को चार लॉन्ज बनाने के लिए डिजाइन दिया गया है. इसको लेकर प्रशासन बीजेपी के पदाधिकारियों को सांझा किया है, जिसमें चार लॉन्ज बनाए जाने हैं. इनमें एक पीएमओ लॉन्ज, एक सीएमओ लॉन्ज, एक ऑफिसर के लिए और चौथा लॉन्ज मीडिया के लिए बनाया जाएगा. साथ ही पीएम के कार्यक्रम के तहत विमानों से एयरपोर्ट निगरानी रखी जा रही है. पंडाल लगाए जा रहे हैं. दीवारों को सजाने के साथ ही सफाई अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री टर्मिनल का और लॉजिस्टिक हब का उद्घाटन कर सकते है.

वन्य जीवों को पकड़ने का चल रहा काम: हिसार एयरपोर्ट पर वन्य जीवों को पकड़ने का काम चल रह है. तीन नील गायों को पकड़ा जा रहा है. पंचकूला सहित आठ जिलों के अधिकारी यहां पहुंचे हैं. साथ ही वन्य जीवों को एयरपोर्ट से बाहर निकाल रहे हैं. छह जिलों के अधिकारी गार्ड और ग्रुप डी के कर्मचारी तीन गाड़ियों से वन्य जीवों के निकालने में जुटे हैं. वन्य प्राणियों को खदेड़ने के लिए पटाखों का सहारा लिया जा रहा है. घोड़ों की रिपोर्ट ली गई है.

बाहर से भी आई है टीम: इस बारे में डीएफओ वीरेंद्र गोदारा के अनुसार बाहर से अधिकारियों की टीम भी आई है. नगर निगम की टीम के साथ मिलकर उन्हें निकाला जा रहा है. आज भी निकालने का अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें:आसमान में उड़ान भरने को तैयार एक और एयरलाइन, शंख एयर को सरकार से मिली मंजूरी - New airline in Indian

Last Updated : April 4, 2025 at 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.