हिसार: कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. सांसद का कहना है कि बीजेपी ने हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वादा किया था, लेकिन इसे महज एक एरोड्रम में तब्दील कर दिया गया. जयप्रकाश ने कहा कि अगर बीजेपी यह साबित कर दे कि हिसार का एयरपोर्ट वास्तव में इंटरनेशनल है, तो वह अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं.
बीजेपी ने वादों से मुकरने का आरोप: सांसद ने दावा किया कि 2013 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में हिसार और करनाल सहित देश के 50 स्थानों पर एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी मिली थी. उस समय कांग्रेस सरकार ने हिसार के लिए 200 एकड़ जमीन देने की योजना बनाई थी, लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद इस प्रोजेक्ट को लटकाए रखा. जयप्रकाश ने तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी ने बेर को अंगूर कहकर जनता को बेचने की कोशिश की, लेकिन इनके अंगूर भी खट्टे हैं और बेर भी." उनका कहना है कि हिसार को मिला लाइसेंस एरोड्रम का है, न कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का.
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप: जयप्रकाश ने हिसार एयरपोर्ट प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तीन चुनावों में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर वोट मांगे, लेकिन अब इसे एरोड्रम में बदल दिया गया. सांसद ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के समय भी हिसार से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए उड़ानें संचालित होती थीं, लेकिन आज स्थिति जस की तस है. उन्होंने बीएंडआर विभाग द्वारा किए गए निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की जांच की मांग की और कहा कि बिजली के तारों और अन्य खामियों को उजागर करने के लिए गहन जांच जरूरी है.
जनता और व्यापार पर असर: सांसद ने कहा कि अगर हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता, तो स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलता और रोजगार के अवसर पैदा होते. लेकिन मौजूदा एरोड्रम में न तो लाइट लैंडिंग की सुविधा है, न ही टर्मिनल और न ही एडीजी जैसी जरूरी व्यवस्थाएं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस प्रोजेक्ट के लिए हिसार की जमीन ली गई, जिससे लुवास यूनिवर्सिटी को नुकसान हुआ. जयप्रकाश ने कहा कि वह खुद एरोड्रम के चेयरमैन हैं और 17 अप्रैल को इसका निरीक्षण करेंगे.
सरकार से माफी की मांग: कांग्रेस सांसद ने बीजेपी से जनता से माफी मांगने की मांग की. उनका कहना है कि हरियाणा सरकार ने एयरलाइंस के साथ एमओयू साइन किया है, जिसमें खाली सीटों की जिम्मेदारी सरकार की होगी. इसके लिए पहले सिक्योरिटी जमा करवानी होगी, जो जनता के खून-पसीने की कमाई पर बोझ डालेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट में हुए कथित भ्रष्टाचार से हरियाणा के लोगों का नुकसान हुआ है और कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने सांसद को दिया था न्योता: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सांसद जेपी को न्योता देते हुए कहा था कि वो हिसार एयरपोर्ट आए. उन्हें फ्री में फ्लाइट के जरिए अयोध्या भेजा जाएगा, ताकि वो श्रीराम के दर्शन कर सकें. सीएम के इसी बयान पर अब सांसद जेपी ने पलटवार किया है.