ETV Bharat / state

हिंदू युवक को बंधक बनाकर किया धर्म परिवर्तन, बहन से कराया निकाह, मौलाना सहित चार पर मुकदमा दर्ज - FATEHPUR NEWS

हिंदू युवक का धर्मांतरण कराने के बाद निकाह करा दिया गया. आरोप है कि युवक को बंधक बनाकर रखा गया.

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : March 2, 2025 at 4:51 PM IST

3 Min Read

फतेहपुर : मलवां में हिंदू युवक का जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है. धर्मांतरण के बाद मुस्लिम युवती से युवक की शादी भी कराई गई. युवक के पिता की तहरीर पर मलवा पुलिस ने युवती के भाई, पिता, मौलवी समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने तीन ओरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

फतेहपुर के हथगाम थानाक्षेत्र के भैरमपुर नौहाइया के रहने वाले राम प्रसाद ने मलवां थाना में बताया कि बेटा राम मनोहर रैदास हरिद्वार मंडी में पांच साल से फल का काम कर रहा है.

पांच साल पहले हुई थी दोस्ती: वहीं पर तौफीक पुत्र हाकिम शाह निवासी मीरपुर कुरुस्ती थाना मलवां फतेहपुर से मुलाकात हुई. दोनों में दोस्ती हो गई. राममनोहर तौफीक के परिवार के लोगों से बातचीत करने लगा.

तौफीक ने अपनी बहन शबनम से शादी कराने का झांसा देकर राममनोहर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. 27 फरवरी की शाम को पता चला कि बेटे राममनोहर को तौफीक, उसके पिता हकीम शाह, रिश्तेदार इम्तियाज, मौलवी आजम खान ने अपने घर में बंधक बनाकर रखा है.

राममनोहर का राम मुनव्वर रखा: राम प्रसाद ने बताया, परिवार के लोगों के साथ मीरपुर कुरुस्ती पहुंचा तो पता चला कि राममनोहर का नाम मुनव्वर रख कर तौफीक ने उसका निकाह अपनी बहन से करा दिया है. निकाह कराने मे मौलवी आजम खान की भी भूमिका रही.

तौफीक ने उन लोगों को धमकी देते हुए भगा दिया. उन्होंने बताया कि बेटे ने युवती के साथ 8 मई 2024 का नोटरी शपथपत्र में शादी का राजीनामा भी कर लिया है.

आरोपी ने राजीनामा पेश किया: राम प्रसाद का कहना है कि अगर युवती व बेटा सनातन धर्म में वापस आ जाएं तो वह बेटे व बहू को अपना लेंगे. उधर, युवती के भाई तौफीक ने पुलिस को बहन शबनम व राममनोहर के राजीनामा का नोटरी शपथ पत्र भी दिया है.

मलवां थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रामप्रसाद की तहरीर पर शबनम के भाई तौफीक, पिता हाकीम शाह, मौलवी आजम खां व इम्तियाज के खिलाफ बंधक बनाकर धर्मांतरण व निकाह कराने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

तौफीक (28) पुत्र हाकिम शाह, इम्तियाज (38) पुत्र बदरुद्दीन, मौलवी आजम खां (45) पुत्र अबरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: रायबरेली और सीतापुर में धर्मांतरण का मामला; FIR दर्ज, तीन गिरफ्तार और 12 आरोपी हिरासत में - RELIGION CONVERSION

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी की रहने वाली किशोरी की देहरादून में दुष्कर्म के बाद हत्या, पिता बोला- बेटी पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे आरोपी - TEENAGER MURDERED

फतेहपुर : मलवां में हिंदू युवक का जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है. धर्मांतरण के बाद मुस्लिम युवती से युवक की शादी भी कराई गई. युवक के पिता की तहरीर पर मलवा पुलिस ने युवती के भाई, पिता, मौलवी समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने तीन ओरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

फतेहपुर के हथगाम थानाक्षेत्र के भैरमपुर नौहाइया के रहने वाले राम प्रसाद ने मलवां थाना में बताया कि बेटा राम मनोहर रैदास हरिद्वार मंडी में पांच साल से फल का काम कर रहा है.

पांच साल पहले हुई थी दोस्ती: वहीं पर तौफीक पुत्र हाकिम शाह निवासी मीरपुर कुरुस्ती थाना मलवां फतेहपुर से मुलाकात हुई. दोनों में दोस्ती हो गई. राममनोहर तौफीक के परिवार के लोगों से बातचीत करने लगा.

तौफीक ने अपनी बहन शबनम से शादी कराने का झांसा देकर राममनोहर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. 27 फरवरी की शाम को पता चला कि बेटे राममनोहर को तौफीक, उसके पिता हकीम शाह, रिश्तेदार इम्तियाज, मौलवी आजम खान ने अपने घर में बंधक बनाकर रखा है.

राममनोहर का राम मुनव्वर रखा: राम प्रसाद ने बताया, परिवार के लोगों के साथ मीरपुर कुरुस्ती पहुंचा तो पता चला कि राममनोहर का नाम मुनव्वर रख कर तौफीक ने उसका निकाह अपनी बहन से करा दिया है. निकाह कराने मे मौलवी आजम खान की भी भूमिका रही.

तौफीक ने उन लोगों को धमकी देते हुए भगा दिया. उन्होंने बताया कि बेटे ने युवती के साथ 8 मई 2024 का नोटरी शपथपत्र में शादी का राजीनामा भी कर लिया है.

आरोपी ने राजीनामा पेश किया: राम प्रसाद का कहना है कि अगर युवती व बेटा सनातन धर्म में वापस आ जाएं तो वह बेटे व बहू को अपना लेंगे. उधर, युवती के भाई तौफीक ने पुलिस को बहन शबनम व राममनोहर के राजीनामा का नोटरी शपथ पत्र भी दिया है.

मलवां थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि रामप्रसाद की तहरीर पर शबनम के भाई तौफीक, पिता हाकीम शाह, मौलवी आजम खां व इम्तियाज के खिलाफ बंधक बनाकर धर्मांतरण व निकाह कराने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

तौफीक (28) पुत्र हाकिम शाह, इम्तियाज (38) पुत्र बदरुद्दीन, मौलवी आजम खां (45) पुत्र अबरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: रायबरेली और सीतापुर में धर्मांतरण का मामला; FIR दर्ज, तीन गिरफ्तार और 12 आरोपी हिरासत में - RELIGION CONVERSION

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी की रहने वाली किशोरी की देहरादून में दुष्कर्म के बाद हत्या, पिता बोला- बेटी पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे आरोपी - TEENAGER MURDERED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.