ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ बस्तर में हिंदू समाज ने निकाली रैली, कट्टरपंथियों का फूंका पुतला - burnt effigies of fundamentalists

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 10:17 PM IST

बांग्लादेश हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के खिलाफ जगदलपुर में रैली निकाली गई. रैली में बड़ी संख्या में हिंदू समाज से जुड़े लोग शामिल हुए. नाराज लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी कर कट्टपंथियों का पुतला फूंका.

Hindu society took out rally in Bastar
हिंसा के खिलाफ जगदलपुर में प्रदर्शन (ETV Bharat)

जगदलपुर: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं को भीड़ ने जमकर निशाना बनाया. आरोप है कि हिंसा में कई हिंदुओं के घर फूंक दिए गए. शनिवार को जगदलपुर शहर के शहीद पार्क चौक में हिंदू समाज और बंगाली समाज ने पुतला दहन कार्यक्रम किया. नाराज लोग रैली की शक्ल में शहीद पार्क पहुंचे. लोगों का कहना था कि कट्टरपंथी बांग्लादेश में हिंसा फैला कर बंगाली हिंदुओं को परेशान कर रहे हैं.

हिंसा के खिलाफ जगदलपुर में प्रदर्शन (ETV Bharat)

बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन: प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर जुल्म और अत्याचार किए जा रहे हैं. अल्पसंख्यकों को मारा पीटा जा रहा है. हिंसा में शामिल आतंकी संगठन जान बूझकर हिंदुओं को निशाना बना रही है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारत सरकार वहां हो रहे अत्याचार और वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार: बांग्लादेश में हो रही हिंसा में अबतक सैंकड़ों लोगों की जान चुकी है. बांग्लादेश में रहे रहे हिंदु परिवारों पर भी वहां के कट्टरपंथी लगातार हमले कर रहे हैं. कई परिवार अपना घर बार छोड़ भारत में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं. भारत ने घुसपैठ की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए बांग्लादेश से लगी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. बीएसएफ की टीम लगातार बार्डर एरिया में सतर्कता बढ़ाए हुए है.

बांग्लादेश हिंसा : फिल्म मेकर सलीम खान और बेटे शांतो की हत्या, गायक राहुल आनंद के घर में लगाई गई आग - Mob Violence in Bangladesh
बांग्लादेश हिंसा में पाकिस्तान और असामाजिक तत्वों का हाथ, भाजपा सांसद राजू बिस्टा का दावा - Raju Bista on Bangladesh Unrest
क्यों अशांत है बांग्लादेश, शेख हसीना का एक फैसला जिससे फिर सुलग उठा हमारा पड़ोसी मुल्क - BANGLADESH PROTEST 2024

जगदलपुर: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं को भीड़ ने जमकर निशाना बनाया. आरोप है कि हिंसा में कई हिंदुओं के घर फूंक दिए गए. शनिवार को जगदलपुर शहर के शहीद पार्क चौक में हिंदू समाज और बंगाली समाज ने पुतला दहन कार्यक्रम किया. नाराज लोग रैली की शक्ल में शहीद पार्क पहुंचे. लोगों का कहना था कि कट्टरपंथी बांग्लादेश में हिंसा फैला कर बंगाली हिंदुओं को परेशान कर रहे हैं.

हिंसा के खिलाफ जगदलपुर में प्रदर्शन (ETV Bharat)

बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन: प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर जुल्म और अत्याचार किए जा रहे हैं. अल्पसंख्यकों को मारा पीटा जा रहा है. हिंसा में शामिल आतंकी संगठन जान बूझकर हिंदुओं को निशाना बना रही है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारत सरकार वहां हो रहे अत्याचार और वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार: बांग्लादेश में हो रही हिंसा में अबतक सैंकड़ों लोगों की जान चुकी है. बांग्लादेश में रहे रहे हिंदु परिवारों पर भी वहां के कट्टरपंथी लगातार हमले कर रहे हैं. कई परिवार अपना घर बार छोड़ भारत में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं. भारत ने घुसपैठ की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए बांग्लादेश से लगी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. बीएसएफ की टीम लगातार बार्डर एरिया में सतर्कता बढ़ाए हुए है.

बांग्लादेश हिंसा : फिल्म मेकर सलीम खान और बेटे शांतो की हत्या, गायक राहुल आनंद के घर में लगाई गई आग - Mob Violence in Bangladesh
बांग्लादेश हिंसा में पाकिस्तान और असामाजिक तत्वों का हाथ, भाजपा सांसद राजू बिस्टा का दावा - Raju Bista on Bangladesh Unrest
क्यों अशांत है बांग्लादेश, शेख हसीना का एक फैसला जिससे फिर सुलग उठा हमारा पड़ोसी मुल्क - BANGLADESH PROTEST 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.