देहरादून: रुड़की से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव होगा. जिससे यात्रियों को जम्मू तवी और हावड़ा के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पर जाने के लिए राहत मिलेगी. करीब तीन साल से हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव रुड़की में बंद था. जो फिर से 6 अप्रैल से शुरू हो रहा है. वहीं, बढ़ती भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 8 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी है.
बता दें कि रुड़की रेलवे स्टेशन 'ए' श्रेणी में दर्ज है. केंद्र सरकार की 'अमृत रेलवे स्टेशन योजना' का भी रुड़की हिस्सा बना है. मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन से होकर करीब 40 से ज्यादा जोड़ी ट्रेन (आना-जाना) करती हैं. यहां से करीब दो हजार किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है. पहले से ही जम्मू और हावड़ा के लिए भी काफी यात्री हैं, लेकिन सियालदह और पंजाब मेल एक्सप्रेस में टिकट फुल होने पर यात्री सफर नहीं कर पाते थे. त्योहार सीजन और धार्मिक स्थल के अलावा कामकाजी लोग भी इन रूट पर निरंतर आवागमन करते हैं.
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया है हिमगिरी एक्सप्रेस का संचालन 6 अप्रैल से रुड़की होते हुए शुरू हो रहा है. नई दिल्ली मुख्यालय से ठहराव का आदेश जारी हुआ है. हफ्ते में 3 दिन ट्रेन का संचालन अप-डाउन रहेगा. ट्रेन जम्मू तवी और हावड़ा तक करीब दो हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी.
इसके अलावा आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अप्रैल महीने तक संचालित हो रही ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है. जिसके तहत पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित स्पेशल ट्रेन अब 30 जून तक संचालित की जाएगी. जबकि, वडोदरा-हरिद्वार-वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से 29 जून तक संचालित होगी. इस ट्रेन का हरिद्वार से प्रस्थान समय शाम 4:45 बजे है. जो 5:28 बजे रुड़की पहुंचेगी. रुड़की में इस ट्रेन का दो मिनट का ठहराव दिया गया है.
साबरमती-हरिद्वार-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन 3 अप्रैल से 5 मई तक संचालित होगी. यह ट्रेन 3 अप्रैल से 4 मई तक साबरमती से गुरुवार और रविवार, 4 अप्रैल से 5 मई तक शुक्रवार और सोमवार को हरिद्वार से संचालित होगी. साथ ही सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक गुरुवार व शनिवार छोड़कर चलेगी. जबकि, सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक शनिवार और सोमवार को छोड़कर संचालित होंगी.
ये भी पढ़ें-