अलवर: राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, परंपराएं और वेशभूषा की छाप केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रही है. हाल ही में स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आयोजित AIDE डिप्लोमेसी बाजार 2025 कार्यक्रम में अलवर की बेटी हिमानी शर्मा ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान में रैंप वॉक कर सभी का ध्यान खींचा.
हिमानी ने गोटा-पत्ती वर्क वाली पारंपरिक साड़ी और राजस्थानी आभूषण पहनकर फैशन शो में हिस्सा लिया. जैसे ही उन्होंने मंच पर रैंप वॉक किया, दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया. वहां मौजूद लोगों ने हिमानी के साथ फोटो खिंचवाए और उनके पहनावे की तारीफ की. कार्यक्रम में भारतीय एम्बेसी की ओर से आयोजित इस शो में भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान कॉट्योर शो में राजस्थानी परिधान का जलवा, बॉलीवुड ने लगाया तड़का
32 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया: इस कार्यक्रम में 32 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सभी देशों ने व्यापारिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अपनी-अपनी स्टॉल लगाईं. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रतिभागियों को विभिन्न देशों की परंपराओं, खानपान और पहनावे को जानने का अवसर मिला. हिमानी मूल रूप से अलवर की रहने वाली हैं. तीन साल पहले उनकी शादी जयपुर निवासी अमित शर्मा से हुई. शादी के बाद वे यूरोप शिफ्ट हो गईं. पहले कुछ समय नीदरलैंड में रहीं और पिछले दो वर्षों से अपने पति और बेटे के साथ स्पेन के मैड्रिड में रह रही हैं. अमित एक मल्टीनेशनल कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.
हिमानी ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया है और मेंहदी व ज्वेलरी की स्टॉल भी लगाई हैं. स्पेन में राजस्थानी संस्कृति को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जाता है. जब भी वह पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा पहनकर किसी कार्यक्रम में जाती हैं, तो लोग उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं और उनके पहनावे के बारे में जानकारी लेते हैं. उन्होंने बताया कि स्पेन के लोग राजस्थानी साड़ी, घाघरा-लुगड़ी, लहंगा-चुन्नी जैसे पारंपरिक परिधानों को बहुत पसंद करते हैं. भारतीय एम्बेसी भी समय-समय पर राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है.
इसे भी पढ़ें- यूरोप में मनाया गया राजस्थान दिवस, विदेशी मेहमानों ने लिया लोकनृत्यों का आनंद, चखा दाल-बाटी-चूरमा का स्वाद
इस भी पढ़ें- Rajasthan: देसी गर्ल की विदेशी धरती पर उड़ान, इस बार पीली लुगड़ी में उड़ाई चील गाड़ी