रोहतक: हरियाणा में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस नेता लगातार इस हत्याकांड के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी को घेर रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने मृत महिला कार्यकर्ता की मां के बयान को लेकर कांग्रेस पर अटैक किया है. दरअसल, हिमानी की मां ने कांग्रेस पार्टी को अपनी बेटी की हत्या का जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही ये भी आशंका जताई है कि कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता ही उनकी बेटी का हत्यारा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार मामले में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
भूपेन्द्र हुड्डा का बीजेपी पर आरोप: इस पूरे मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "यह बहुत ही दर्दनाक घटना है.हरियाणा में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में हरियाणा देश में नंबर 1 पर है. इस घटना की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए. मैं पुलिस कर्मियों के संपर्क में हूं, मैंने एसपी से भी बात की है. उन्हें उम्मीद है कि शाम तक उन्हें कुछ सुराग मिल जाएंगे. मैंने उनसे कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. जो भी हो, चाहे पार्टी में कोई हो या बाहर का, दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. 28 फरवरी को मेरा कोई कार्यक्रम नहीं था, मैं चंडीगढ़ गया था. उसका शव अभी शवगृह में है. कांग्रेस कार्यकर्ता वहां गए हैं, स्थानीय विधायक के सहयोगी वहां गए हैं. स्थानीय विधायक भारत भूषण बत्रा उनसे मिलने जाएंगे, वे संपर्क में हैं. हमने जांच की मांग की है और कहा है कि दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.
#WATCH | Body of a woman Congress worker found in a suitcase in Rohtak, Haryana | Delhi: Senior Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, " her body is in mortuary right now. congress workers have gone there, associates of local mla have gone there...local mla bharat bhushan… pic.twitter.com/3z6b7zOBzf
— ANI (@ANI) March 2, 2025
#WATCH | Body of a woman Congress worker found in a suitcase in Rohtak, Haryana | Delhi: Senior Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, " it is a very painful incident. there is a breakdown of law & order in haryana. haryana is number 1 in the country in terms of crime against… pic.twitter.com/uRUa6CdrX9
— ANI (@ANI) March 2, 2025
राशिद अल्वी का बीजेपी पर अटैक: वहीं, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. हमने देखा है कि हरियाणा में हमेशा कुछ न कुछ होता रहता है. इस मामले की सख्ती से जांच होनी चाहिए और इसमें शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए."
#WATCH | Delhi | On body of woman Congress worker found in suitcase in Rohtak, Congress leader Rashid Alvi says, " law and order situation is terrible in bjp-ruled states and we have seen something or the other always happens in haryana... if they had control, bjp would have done… pic.twitter.com/sqq5eYTk2l
— ANI (@ANI) March 2, 2025
झज्जर विधायक ने कहा दर्दनाक घटना: इस पूरे मामले में झज्जर से हरियाणा कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा, "ये बहुत ही दर्दनाक घटना है. ये अमानवीय है, जिस तरह से एक बेटी की हत्या की गई, वो चिंता का विषय है. हमारा प्रदेश, हमारा समाज कहां जा रहा है? इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. हिमानी नरवाल पार्टी की बहुत ही सक्रिय कार्यकर्ता थी. इसकी जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जानी चाहिए."
#WATCH | Body of a woman Congress worker found in a suitcase | Jhajjar: Haryana Congress MLA Geeta Bhukkal says, " it is a very painful incident. it is inhumane. the manner in which a daughter was killed is a matter of concern. where is our state, our society heading? there should… pic.twitter.com/cRmvQwTfC0
— ANI (@ANI) March 2, 2025
पवन खेड़ा ने की निष्पक्ष जांच की मांग: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "हमारे सभी नेताओं ने सरकार से मांग की है कि इस मामले की तुरंत और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. ताकि सच्चाई सामने आए कि कैसे हमारी कांग्रेस कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या की गई. ये बहुत ही भयावह घटना है. हमें उम्मीद है कि सरकार तुरंत कार्रवाई करेगी."
#WATCH | Delhi | Body of a woman Congress worker found in a suitcase | Congress leader Pawan Khera says, " all our leaders have demanded from the government that there should be an immediate and impartial investigation so that the truth comes out as to how our congress worker was… pic.twitter.com/CFf2h7zGR1
— ANI (@ANI) March 2, 2025
पूरे देश को झकझोर कर रख दिया: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "इस घटना ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. एक बार फिर हरियाणा से कानून व्यवस्था की विफलता का उदाहरण सामने आया है. हम मांग करते हैं कि तुरंत एसआईटी का गठन किया जाए और उच्च स्तरीय जांच हो. दोषियों को पकड़ा जाए और मृतक के परिवार को न्याय मिले. हम न्याय के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेंगे. जब तक मृतक के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे. कोई भी दोषी हो उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए."
#WATCH | Body of a woman Congress worker found in a suitcase in Rohtak, Haryana | Jaipur, Rajasthan: Congress MP Deepender Singh Hooda says, " ...this has shaken the people of not just haryana but the entire country. once more, an example of failure of law & order is coming out of… pic.twitter.com/uhLQ8uGE0a
— ANI (@ANI) March 2, 2025
गब्बर ने कांग्रेस पर उठाया सवाल: इस पूरे मामले को लेकर हरियाणा के गब्बर अनिल विज ने कांग्रेस को घेरा. उन्होंने मृतका के मां के आरोपों को लेकर कहा कि, "आरोप गंभीर है.कांग्रेस के लोग पहले भी ऐसा कर चुके हैं. दूसरों को पीछे धकेलकर आगे बढ़ना कांग्रेस की पुरानी आदत है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जो भी सच सामने आएगा, उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा."
#WATCH | Ambala | On the allegations of the mother of the deceased Congress worker (whose body was found in a suitcase), Haryana Minister Anil Vij says, " the allegations are serious. the people of congress have done this before as well. pushing others back to make progress is an… pic.twitter.com/wyeoDIicmB
— ANI (@ANI) March 2, 2025
ये भी पढ़ें:रोहतक हिमानी नरवाल हत्याकांड: मां ने कहा- पार्टी ने ले ली बेटी की जान, कांग्रेस कार्यकर्ता हो सकता है अपराधी