सिरमौर: बॉलीवुड फिल्म पिंटू की पप्पी 21 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. इन दिनों ये फिल्म हिमाचल प्रदेश में भी चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इस फिल्म के लिए हिमाचल के युवक ने 6 गानों को लिखा है, जिन्हें बॉलीवुड के नामी सिंगरों ने अपनी मधुर आवाज दी है. इस फिल्म में लंबे समय के बाद उदित नारायण ने भी एक गाना गाया है, जिसे हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले रमन रघुवंशी ने लिखा है. इस फिल्म में रमन ने कुल 6 गाने दिए हैं, जिन्हें उदित नारायण, सुनिधि चौहान, अजय गोगावाले, हिमेश रेशमिया, जावेद अली, अभय जोधपुरकर व राहुल सक्सेना ने अपनी आवाज दी है.
रमन रघुवंशी ने बताया कि ये फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसमें सुशांत थमके, जान्या जोशी, विधि यादव के साथ मास्टर गणेश आचार्य, मुरली शर्मा और विजय राज जैसे कलाकार नजर आएंगे. विधि आचार्य द्वारा प्रॉड्यूस्ड फिल्म पिंटू की पप्पी का निर्देशन शिव हरे ने किया है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, सस्पेंस औक इमोशन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.
इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज से की करियर की शुरुआत
बता दें कि इससे पहले रमन लिविंग लेजेंड पद्म विभूषण इलैया राजा के लिए भी काम कर चुके हैं और इसरो के आजादी सेटेलाइट का टाइटल ट्रैक लिखने का मौका भी इन्हें मिल चुका है. रमन मूलतः जिला सिरमौर के पच्छाद तहसील के चनाहलग गांव के एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं और पिछले कुछ वर्षों से मुंबई में बतौर लिरिसिस्ट, स्टोरी और स्क्रीनप्ले राइटर काम कर रहे हैं. उन्होंने अर्की कॉलेज से आर्ट्स में बीए किया था. इसके बाद वो अपने सपनों की तलाश में मायानगरी मुंबई चले गए. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो (इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज) से की थी. अपने आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि, 'फिल्मों से ऑफर आए हैं, लेकिन उन्हें डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता. उम्मीद है कि 2025 के अंत तक इनका आउटपुट सामने आएगा.'
ये भी पढ़ें: सराज केवी विद्यालय की चयनित भूमि का टीम ने किया निरीक्षण, इस सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं