शिमला: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से मौसम साफ है. जिसके चलते तापमान में 6 से 7 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गर्मी बढ़ने से प्रदेश में बीते रोज हीट वेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था. प्रदेश के चार जिले कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सोलन जिले में हीट वेव की चेतावनी दी गई थी. मगर आज से प्रदेश के लोगों को तपती गर्मी और हीट वेव से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आज से मौसम खराब बताया है.
आज से बारिश-बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में आज से मौसम करवट लेने वाला है. बारिश और बर्फबारी से होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसका असर 12 अप्रैल तक रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई है. खासकर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले में अगले चार दिन तक बारिश के साथ-साथ आंधी और तूफान की भी चेतावनी दी गई है. आज प्रदेश के ऊंचाई वाले और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. वहीं, 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई गई है.
"आज से हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है. 12 अप्रैल तक इसका असर देखने को मिलेगा. प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की जा सकती है. जिससे तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की जाएगी." - संदीप कुमार शर्मा, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विभाग शिमला
ऊना रहा सबसे गर्म
वहीं, बीते कुछ दिनों से मौसम साफ रहा जिसके कारण प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी को सहना पड़ा. बात करें अधिकतम तापमान की तो ऊना 37.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा. इसके अलावा बिलासपुर और धौलाकुआं में 34.5, कांगड़ा में 34.4, सुंदरनगर में 33.9, बर्थिन में 33.7, नाहन में 32.7, भुंतर और मंडी में 32.6, धर्मशाला में 31.1, चंबा में 30.6, सोलन में 30.5, जुब्बरहट्टी में 29.6, मनाली में 25.8, शिमला में 25.4, भरमौर में 25.2, कसौली में 23.8, कल्पा में 22.6, डलहौजी में 21.3 और केलांग में 18.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
कुकुमसेरी रहा सबसे ठंडा
वहीं, प्रदेश में 2.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ कुकुमसेरी सबसे ठंडा रहा. इसके अलावा केलांग में 3.6, कल्पा में 8.2, सराहन में 10.6, कुफरी में 11.5, मनाली में 11.9, सेओबाग में 13.2, भुंतर में 13.7, भरमौर में 13.9, सोलन में 14.0, चंबा में 14.2, बर्थिन में 15.4, सुंदरनगर में 15.6, ऊना में 15.8, शिमला में 16.2, पालमपुर में 16.5, मंडी में 17.5, नाहन में 17.7, कसौली में 17.8, धर्मशाला में 18.2 और जुब्बरहट्टी में 18.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.