ETV Bharat / state

हिमाचल में बर्फबारी को लेकर अलर्ट, लाहौल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - HIMACHAL WEATHER

हिमाचल में मौसम विभाग ने ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई है. लाहौल घाटी में भी बीते रोज बर्फबारी हुई.

Himachal Weather Update
हिमाचल मौसम अपडेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 20, 2025 at 7:32 AM IST

Updated : March 20, 2025 at 8:09 AM IST

2 Min Read

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आज मौसम विभाग ने ऊपरी इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रदेश में बीते कल से ही ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब होने के चलते बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी हल्की बर्फबारी हुई. वहीं, लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते लाहौल-स्पीति पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. लाहौल-स्पीति पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वह मौसम को देखकर ही यहां सफर करें. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में 21 और 22 मार्च को ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना है.

लाहौल घाटी और मनाली के आसपास बर्फबारी

वहीं, बीते रोज अटल टनल, सोलंगनाला, कोठी में बर्फबारी हुई. इस दौरान यहां सैलानी भी बर्फबारी के बीच खूब मस्ती करते दिखे. वहीं, बर्फबारी के चलते घाटी में पर्यटन कारोबार को भी फायदा हो रहा है. मनाली के पर्यटन कारोबारी भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. सोलंगनाला में बुधवार को व्हीकल्स की आवाजाही जारी रही और काफी संख्या में सैलानी मनाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने बर्फ के बीच में खूब मस्ती की.

"सोलंगनाला, अटल टनल और कोठी में हल्की बर्फबारी हुई. ऐसे में सोलंगनाला तक वाहनों की आवाजाही सुचारू है. अगर बर्फबारी अधिक होती है तो वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा." - केडी शर्मा, डीएसपी मनाली

मनाली का रुख कर रहे सैलानी

सोलंगनाला पहुंचे सैलानियों का कहना है कि मार्च महीने में भी उन्हें यहां आसमान से बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है. जबकि निचले इलाकों में अब गर्मी बढ़ रही है. ऐसे में आसमान से गिरती बर्फ के बीच में अपने परिवार के साथ सैलानी खूब मस्ती कर रहे हैं. मनाली के पर्यटन कारोबारी नरेश ठाकुर, सुरेश शर्मा, राहुल कुमार का कहना है कि मार्च माह में भी मनाली के आसपास के इलाकों में बर्फबारी हो रही है और बाहरी राज्यों से भी सैलानी लगातार मनाली का रुख कर रहे हैं. शाम के समय माल रोड में भी सैलानियों का मेला लग रहा है. जिससे यहां लोगों को काफी फायदा भी हो रहा है.

ये भी पढ़ें: 50 लाख से ‘सिरमौर वन विहार’ बनकर तैयार, ज्ञान-संस्कृति-प्रकृति का अनूठा संगम, पर्यटकों को मिलेगा एक शानदार टूरिस्ट स्थल

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आज मौसम विभाग ने ऊपरी इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रदेश में बीते कल से ही ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब होने के चलते बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी हल्की बर्फबारी हुई. वहीं, लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते लाहौल-स्पीति पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. लाहौल-स्पीति पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वह मौसम को देखकर ही यहां सफर करें. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में 21 और 22 मार्च को ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना है.

लाहौल घाटी और मनाली के आसपास बर्फबारी

वहीं, बीते रोज अटल टनल, सोलंगनाला, कोठी में बर्फबारी हुई. इस दौरान यहां सैलानी भी बर्फबारी के बीच खूब मस्ती करते दिखे. वहीं, बर्फबारी के चलते घाटी में पर्यटन कारोबार को भी फायदा हो रहा है. मनाली के पर्यटन कारोबारी भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. सोलंगनाला में बुधवार को व्हीकल्स की आवाजाही जारी रही और काफी संख्या में सैलानी मनाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने बर्फ के बीच में खूब मस्ती की.

"सोलंगनाला, अटल टनल और कोठी में हल्की बर्फबारी हुई. ऐसे में सोलंगनाला तक वाहनों की आवाजाही सुचारू है. अगर बर्फबारी अधिक होती है तो वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा." - केडी शर्मा, डीएसपी मनाली

मनाली का रुख कर रहे सैलानी

सोलंगनाला पहुंचे सैलानियों का कहना है कि मार्च महीने में भी उन्हें यहां आसमान से बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है. जबकि निचले इलाकों में अब गर्मी बढ़ रही है. ऐसे में आसमान से गिरती बर्फ के बीच में अपने परिवार के साथ सैलानी खूब मस्ती कर रहे हैं. मनाली के पर्यटन कारोबारी नरेश ठाकुर, सुरेश शर्मा, राहुल कुमार का कहना है कि मार्च माह में भी मनाली के आसपास के इलाकों में बर्फबारी हो रही है और बाहरी राज्यों से भी सैलानी लगातार मनाली का रुख कर रहे हैं. शाम के समय माल रोड में भी सैलानियों का मेला लग रहा है. जिससे यहां लोगों को काफी फायदा भी हो रहा है.

ये भी पढ़ें: 50 लाख से ‘सिरमौर वन विहार’ बनकर तैयार, ज्ञान-संस्कृति-प्रकृति का अनूठा संगम, पर्यटकों को मिलेगा एक शानदार टूरिस्ट स्थल
Last Updated : March 20, 2025 at 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.