ETV Bharat / state

हिमाचल के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें प्रदेश में कब तक दस्तक देगा मानसून? - HP WEATHER

हिमाचल में मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Himachal Weather Update
हिमाचल मौसम अपडेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 3, 2025 at 9:50 AM IST

3 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर एक फिर शुरू हो गया है. मौसम विभाग शिमला ने 5 जून तक प्रदेश में मौसम खराब होने की संभावना जताई है. वहीं, सोमवार दोपहर बाद शिमला समेत प्रदेश के कई भागों में बारिश हुई, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली. इसके साथ ही तेज हवाओं का सिलसिला भी जारी रहा. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

भारी बारिश का अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने 5 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है. साथ ही तेज हवाओं को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और चंबा में 3 और 4 जून को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 6 जून के बाद मौसम साफ रहने वाला है.

आज इन जगहों पर बारिश का अलर्ट

हिमाचल में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर, सोलन, कांगड़ा, चंबा और मंडी जिले में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही गरज के साथ बिजली भी चमक सकती है. जबकि तेज हवाओं को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.

सैलानियों ने किया पहाड़ों का रुख

वहीं, मैदानी इलाकों में चिलचिलाती गर्मी से परेशान होकर सैलानियों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है. जिससे हिमाचल के पर्यटन स्थलों में भारी संख्या में सैलानियों पहुंच रहे हैं. सैलानियों के पहाड़ों का रुख करने से पर्यटन कारोबार में भी तेजी आई है. जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं. इसके अलावा प्रदेश में टूरिस्ट सीजन के दौरान होटलों में ऑक्यूपेंसी 70 फीसदी तक पहुंच गई है.

कम रहा प्री मानसून

हिमाचल प्रदेश में इस बार प्री मानसून में बारिश सामान्य से कम रही. मौसम विभाग शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल 1 मार्च से 31 मई तक प्रदेश में 175 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश का आंकड़ा 240.7 मिलीमीटर का है. ऐसे में इस बार सामान्य से 27 फीसदी कम प्री मानसून बारिश हुई है.

कब तक आएगा मानसून?

मौसम विभाग के मुताबिक अगर परिस्थितियां अनुकूल रही तो इस साल हिमाचल में मानसून 27 जून तक दस्तक दे सकता है. बता दें कि पिछले साल 2024 में भी मानसून ने प्रदेश में 27 जून को ही दस्तक दी थी. जिसके बाद 29 जून तक पूरा प्रदेश कवर हो गया था और मानसून की बारिश शुरू हो गई थी. इस बार भी मौसम विभाग ने जून के अंत तक मानसून के प्रदेश में आने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मई में सामान्य से इतनी फीसदी अधिक हुई बारिश, इस दिन तक दस्तक दे सकता है मानसून

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर एक फिर शुरू हो गया है. मौसम विभाग शिमला ने 5 जून तक प्रदेश में मौसम खराब होने की संभावना जताई है. वहीं, सोमवार दोपहर बाद शिमला समेत प्रदेश के कई भागों में बारिश हुई, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली. इसके साथ ही तेज हवाओं का सिलसिला भी जारी रहा. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

भारी बारिश का अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने 5 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की है. साथ ही तेज हवाओं को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और चंबा में 3 और 4 जून को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 6 जून के बाद मौसम साफ रहने वाला है.

आज इन जगहों पर बारिश का अलर्ट

हिमाचल में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर, सोलन, कांगड़ा, चंबा और मंडी जिले में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही गरज के साथ बिजली भी चमक सकती है. जबकि तेज हवाओं को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.

सैलानियों ने किया पहाड़ों का रुख

वहीं, मैदानी इलाकों में चिलचिलाती गर्मी से परेशान होकर सैलानियों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है. जिससे हिमाचल के पर्यटन स्थलों में भारी संख्या में सैलानियों पहुंच रहे हैं. सैलानियों के पहाड़ों का रुख करने से पर्यटन कारोबार में भी तेजी आई है. जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं. इसके अलावा प्रदेश में टूरिस्ट सीजन के दौरान होटलों में ऑक्यूपेंसी 70 फीसदी तक पहुंच गई है.

कम रहा प्री मानसून

हिमाचल प्रदेश में इस बार प्री मानसून में बारिश सामान्य से कम रही. मौसम विभाग शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल 1 मार्च से 31 मई तक प्रदेश में 175 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश का आंकड़ा 240.7 मिलीमीटर का है. ऐसे में इस बार सामान्य से 27 फीसदी कम प्री मानसून बारिश हुई है.

कब तक आएगा मानसून?

मौसम विभाग के मुताबिक अगर परिस्थितियां अनुकूल रही तो इस साल हिमाचल में मानसून 27 जून तक दस्तक दे सकता है. बता दें कि पिछले साल 2024 में भी मानसून ने प्रदेश में 27 जून को ही दस्तक दी थी. जिसके बाद 29 जून तक पूरा प्रदेश कवर हो गया था और मानसून की बारिश शुरू हो गई थी. इस बार भी मौसम विभाग ने जून के अंत तक मानसून के प्रदेश में आने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मई में सामान्य से इतनी फीसदी अधिक हुई बारिश, इस दिन तक दस्तक दे सकता है मानसून
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.