शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम साफ है. जिससे प्रदेश में धूप और गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी उछाल देखा गया है. मौसम विभाग ने आज और आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को गर्मी का ये सितम अभी और सहना होगा. 9 जून को प्रदेश में शिमला के नेरी में 42.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज कर किया गया है.
कब होगी बारिश?
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 जून से 12 जून तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा और अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. ऊना, मंडी, कुल्लू, सोलन में 12 जून तक हीटवेव की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. जबकि 13 जून से मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने 13 जून से 15 जून तक प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना जताई है.
मानसून की दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक अगर परिस्थितियां सही रही तो जून के अंत तक मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है. प्रदेश में 25 जून के बाद ही मानसून की एंट्री होती है. ऐसे में मौसम विभाग ने 27 जून तक मानसून के हिमाचल में प्रवेश की संभावना जताई है. हालांकि इस बार केरल में मानसून समय से पहले आ गया है. बता दें कि साल 2024 में भी प्रदेश में 27 जून को ही मानसून की एंट्री हुई थी और 29 जून तक मानसून पूरे हिमाचल में फैल गया था.
अधिकतम तापमान
मौसम विभाग शिमला द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में नेरी 42.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, ऊना में 42.4 अधिकतम तापमान रहा. जबकि शिमला में 29.0, सुंदरनगर में 38.8, भुंतर में 37.9, कल्पा में 27.9, धर्मशाला में 35.1, नाहन में 36.9, केलांग में 26.0, सोलन में 34.7, मनाली में 30.5, कांगड़ा में 40.4 , मंडी में 39.4, बिलासपुर में 40.1, चंबा में 35.9, डलहौजी में 27.7, जुब्बरहट्टी में 32.0, कुकुमसेरी में 28.4, भरमौर में 29.8, सेओबाग में 35.4, धौलाकुआं में 38.3, बर्थिन में 38.7, कसौली में 31.8, और ताबो में 29.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.