शिमला: हिमाचल प्रदेश में अप्रैल महीना ही लोगों के पसीने छुड़ा रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में हीट वेव दर्ज की जा रही है. शिमला से केलांग तक तापमान में 7 डिग्री तक का उछाल दर्ज किया जा रहा है. इसके चलते लोगों को अचानक से बढ़ी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के चार जिले कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सोलन जिले में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में आज कुछेक स्थानों पर गर्म हवाएं महसूस की जा सकती है. जिससे खासकर दिन के वक्त लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
कब होगी बारिश?
हालांकि मौसम विज्ञान विभाग शिमला ने 9 से 12 अप्रैल तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान जताया है. बारिश होने से गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. खासकर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले में अगले चार दिन तक बारिश के साथ-साथ आंधी और तूफान की भी चेतावनी दी गई है. राजधानी शिमला में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है शिमला में तापमान 26 डिग्री पहुंच गया है. जबकि ऊना में सबसे ज्यादा 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

"हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों मौसम मुख्यतः साफ बना हुआ है. इसके चलते प्रदेश भर में दिन का तापमान 4 से 7 डिग्री ऊपर दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीट वेव भी दर्ज की जा रही है. बीते कल प्रदेश के दो जिलों में हीट वेव दर्ज की गई थी और आज भी कुछ इलाकों में हीट वेव चलने के आसार हैं. हालांकि 9 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है. 12 अप्रैल तक इसका असर देखने को मिलेगा और प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की जा सकती है. जिससे तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की जाएगी." - संदीप कुमार शर्मा, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विभाग शिमला
सामान्य से ज्यादा तापमान
हिमाचल प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान अभी सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा चल रहा है. कल्पा का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मनाली का अधिकतम तापमान 6.9 डिग्री के उछाल के बाद 26.3 डिग्री, भुंतर का 7.3 डिग्री के उछाल के बाद 33.2 डिग्री, केलांग का 6.8 डिग्री उछाल के साथ 17.8 डिग्री और शिमला का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 6.1 डिग्री ज्यादा के साथ 26.0 डिग्री सेल्सियस हो गया है.