ETV Bharat / state

लाहौल आने से पहले टूरिस्ट जान लें ये नियम, वरना जुर्माने के साथ होगी जेल - ADVISORY FOR TOURISTS

हिमाचल में समर सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. जिनके लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

Lahaul Spiti Tourism
लाहौल स्पीति टूरिज्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 3:02 PM IST

4 Min Read

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में समर सीजन शुरू हो गया है. जिसके चलते मैदानी इलाकों के लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी लगातार हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में अक्सर ये देखने में आता है कि कई बार सैलानी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते कई बार सैलानी हादसे का भी शिकार हो जाते हैं. ऐसे में जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में घूमने आ रहे सैलानियों के लिए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है.

8 दिन की जेल और जुर्माना

इसके अलावा सैलानियों के लिए पुलिस प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि अगर उन्होंने लाहौल-स्पीति में नियमों का उल्लंघन किया तो उन्हें 5 हजार रुपए तक जुर्माना किया जाएगा, साथ-साथ उन्हें 8 दिन की जेल भी हो सकती है. ऐसे में लाहौल स्पीति घूमने आ रहे सैलानियों को इन बातों का खास ध्यान रखना होगा. वरना उनका सफर का मजा भी खराब हो सकता है.

Lahaul Spiti Tourism
सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी (ETV Bharat)

एवलांच को लेकर एडवाइजरी जारी

जिला लाहौल स्पीति में सैलानी कोकसर से लेकर तांदी संगम तक नदी किनारे उतर रहे हैं. कई बार सेल्फी लेने के लिए सैलानी नदी में उतर रहे हैं. इस दौरान हल्की सी लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ जाती है. बीते दिनों भी झारखंड के दो युवक चंद्रा नदी में बह गए थे. इसके साथ ही लाहौल-स्पीति में कई जगह पर पहाड़ी से एवलांच गिरने का खतरा बना हुआ है. इसे लेकर भी पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत आदेशों का उल्लंघन करने वाले पर एचपी पुलिस अधिनियम-2007 की धारा 111 के तहत 8 दिन तक की कैद की सजा होगी. इसके अलावा 1000 से 5000 तक जुर्माना या दोनों हो सकती हैं.

Lahaul Spiti Tourism
दीपक ताल बहाल (ETV Bharat)

"चंद्रा नदी का जलस्तर बर्फ के पिघलने से बढ़ गया है. ऐसे में पर्यटक अपने जीवन के लिए खतरा पैदा न करें. इसके अलावा जगह-जगह पुलिस के जवान भी सैलानियों को खतरों से आगाह कर रहे हैं." - इल्मा अफरोज, एसपी, लाहौल-स्पीति

सैलानियों के लिए दीपक ताल बहाल

लाहौल स्पीति का दीपक ताल भी अब सैलानियों के लिए बहाल हो गया है. बुधवार को 40 से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल दीपक ताल पहुंचे. आने वाले दिनों में यहां भी पर्यटकों का मेला लगने वाला है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने झील की ओर जाने वाले पर्यटकों के लिए सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक समय निर्धारित किया है. ऐसे में अब मनाली के सोलंगनाला व लाहौल सिस्सू के साथ-साथ कोकसर व दीपक ताल भी सैलानियों की पहली पसंद बन रहा है.

Lahaul Spiti Tourism
लाहौल स्पीति में टूरिस्ट (ETV Bharat)

मनाली में समर सीजन की दस्तक

मनाली में समर सीजन ने दस्तक दे दी है. पर्यटन नगरी मनाली में पश्चिम बंगाल, गुजरात व महाराष्ट्र के पर्यटक समर सीजन की शुरुआत करते हैं. हालांकि वीकेंड में पड़ोसी राज्यों के पर्यटक भी मनाली का रुख कर रहे हैं, लेकिन इन दिनों पश्चिम बंगाल, गुजरात व महाराष्ट्र राज्यों से पर्यटक मनाली में देखने को मिल रहे हैं. मनाली के होटल कारोबारी राजू, हैप्पी व किशन राणा ने बताया कि पश्चिम बंगाल, गुजरात व महाराष्ट्र के पर्यटकों ने दस्तक देकर मनाली में समर सीजन की शुरुआत कर दी है. फोरलेन के कारण अब पड़ोसी राज्यों के पर्यटक वीकेंड में मनाली का रुख करने लगे हैं. जिससे वीकेंड में ऑक्यूपेंसी बढ़ रही है.

"समर सीजन धीरे धीरे दस्तक देने लगा है. वहीं, पर्यटन सीजन को लेकर होटल कारोबारी ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सैलानी मनाली के साथ-साथ लाहौल के पर्यटन स्थलों का भी रुख कर रखे हैं." - रोशन ठाकुर, निवर्तमान उपाध्यक्ष, होटल एसोसिएशन मनाली

ये भी पढ़ें: 6 अप्रैल को चंद्रा नदी में बहे दो युवकों में से एक की मिली लाश, दूसरे की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में समर सीजन शुरू हो गया है. जिसके चलते मैदानी इलाकों के लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी लगातार हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में अक्सर ये देखने में आता है कि कई बार सैलानी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते कई बार सैलानी हादसे का भी शिकार हो जाते हैं. ऐसे में जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में घूमने आ रहे सैलानियों के लिए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है.

8 दिन की जेल और जुर्माना

इसके अलावा सैलानियों के लिए पुलिस प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि अगर उन्होंने लाहौल-स्पीति में नियमों का उल्लंघन किया तो उन्हें 5 हजार रुपए तक जुर्माना किया जाएगा, साथ-साथ उन्हें 8 दिन की जेल भी हो सकती है. ऐसे में लाहौल स्पीति घूमने आ रहे सैलानियों को इन बातों का खास ध्यान रखना होगा. वरना उनका सफर का मजा भी खराब हो सकता है.

Lahaul Spiti Tourism
सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी (ETV Bharat)

एवलांच को लेकर एडवाइजरी जारी

जिला लाहौल स्पीति में सैलानी कोकसर से लेकर तांदी संगम तक नदी किनारे उतर रहे हैं. कई बार सेल्फी लेने के लिए सैलानी नदी में उतर रहे हैं. इस दौरान हल्की सी लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ जाती है. बीते दिनों भी झारखंड के दो युवक चंद्रा नदी में बह गए थे. इसके साथ ही लाहौल-स्पीति में कई जगह पर पहाड़ी से एवलांच गिरने का खतरा बना हुआ है. इसे लेकर भी पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत आदेशों का उल्लंघन करने वाले पर एचपी पुलिस अधिनियम-2007 की धारा 111 के तहत 8 दिन तक की कैद की सजा होगी. इसके अलावा 1000 से 5000 तक जुर्माना या दोनों हो सकती हैं.

Lahaul Spiti Tourism
दीपक ताल बहाल (ETV Bharat)

"चंद्रा नदी का जलस्तर बर्फ के पिघलने से बढ़ गया है. ऐसे में पर्यटक अपने जीवन के लिए खतरा पैदा न करें. इसके अलावा जगह-जगह पुलिस के जवान भी सैलानियों को खतरों से आगाह कर रहे हैं." - इल्मा अफरोज, एसपी, लाहौल-स्पीति

सैलानियों के लिए दीपक ताल बहाल

लाहौल स्पीति का दीपक ताल भी अब सैलानियों के लिए बहाल हो गया है. बुधवार को 40 से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल दीपक ताल पहुंचे. आने वाले दिनों में यहां भी पर्यटकों का मेला लगने वाला है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने झील की ओर जाने वाले पर्यटकों के लिए सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक समय निर्धारित किया है. ऐसे में अब मनाली के सोलंगनाला व लाहौल सिस्सू के साथ-साथ कोकसर व दीपक ताल भी सैलानियों की पहली पसंद बन रहा है.

Lahaul Spiti Tourism
लाहौल स्पीति में टूरिस्ट (ETV Bharat)

मनाली में समर सीजन की दस्तक

मनाली में समर सीजन ने दस्तक दे दी है. पर्यटन नगरी मनाली में पश्चिम बंगाल, गुजरात व महाराष्ट्र के पर्यटक समर सीजन की शुरुआत करते हैं. हालांकि वीकेंड में पड़ोसी राज्यों के पर्यटक भी मनाली का रुख कर रहे हैं, लेकिन इन दिनों पश्चिम बंगाल, गुजरात व महाराष्ट्र राज्यों से पर्यटक मनाली में देखने को मिल रहे हैं. मनाली के होटल कारोबारी राजू, हैप्पी व किशन राणा ने बताया कि पश्चिम बंगाल, गुजरात व महाराष्ट्र के पर्यटकों ने दस्तक देकर मनाली में समर सीजन की शुरुआत कर दी है. फोरलेन के कारण अब पड़ोसी राज्यों के पर्यटक वीकेंड में मनाली का रुख करने लगे हैं. जिससे वीकेंड में ऑक्यूपेंसी बढ़ रही है.

"समर सीजन धीरे धीरे दस्तक देने लगा है. वहीं, पर्यटन सीजन को लेकर होटल कारोबारी ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सैलानी मनाली के साथ-साथ लाहौल के पर्यटन स्थलों का भी रुख कर रखे हैं." - रोशन ठाकुर, निवर्तमान उपाध्यक्ष, होटल एसोसिएशन मनाली

ये भी पढ़ें: 6 अप्रैल को चंद्रा नदी में बहे दो युवकों में से एक की मिली लाश, दूसरे की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.