हमीरपुर: राज्य चयन आयोग द्वारा पोस्ट कोड-971 लाइनमैन का एग्जाम रिजल्ट एक सप्ताह में घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट घोषित करने को लेकर आयोग ने अपनी सभी औपचारिकताएं और तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. पोस्ट कोड-971 के रिजल्ट घोषित होने के के बाद 3 साल से नौकरी के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को बेहद राहत मिल सकेगी. आयोग द्वारा साल 2022 में विद्युत विभाग में लाइनमैन नियुक्ति के लिए ली गई लिखित परीक्षा परिणाम का हजारों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो की अबव जल्द ही खत्म हो जाएगा.
"प्रदेश सरकार के आदेशानुसार पैंडिंग पड़े सभी परिणामों को युद्ध स्तर पर घोषित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पोस्ट कोड-971 लाइनमैन का परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के भीतर घोषित कर दिया जाएगा." - डाॅ. विक्रम महाजन, सचिव, राज्य आयोग हिमाचल प्रदेश
इन पोस्ट कोड का भी जल्द घोषित होगा रिजल्ट
सचिव डाॅ. विक्रम महाजन ने कहा कि पोस्ट कोड-980 ड्राइंग मास्टर के 314 पदों के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम भी इस महीने के अंत तक घोषित किया जा सकता है. आयोग के कर्मचारियों ने इस पर भी कार्य करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही पोस्ट-कोड 928 स्टेनो टाइपिस्ट के 66 पदों का परिणाम भी अगले माह तक घोषित किया जा सकता है.
सरकार ने दिया था जल्द रिजल्ट घोषित करने का आदेश
बता दें कि आयोग द्वारा वर्ष 2022 में इस पोस्ट कोड के लिए ली गई परीक्षा के बाद आयोग में पेपर लीक प्रकरण और आयोग के भंग किए जाने से अन्य पोस्ट कोड के साथ ही इस पोस्ट कोड-971 का परिणाम घोषित नहीं किया जा सका था. प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले इस परिणाम को घोषित करने के बारे में अप्रूवल दी थी और आयोग को इस परिणाम को तुरंत घोषित करने के आदेश भी दिए थे. जिसके चलते आयोग द्वारा रिजल्ट घोषित करने को लेकर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. इस पोस्ट कोड में सभी श्रेणियों के 186 पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम लिया गया था.