शिमला: जिला शिमला में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में शिमला के आनंदपुर मेहली रोड पर एक सड़क हादसा हुआ है. शिमला में मंगलवार देर रात आनंदपुर मेहली रोड पर लालपनी पुल के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
2 बच्चों समेत 4 की मौत
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि ये घटना मंगलवार देर रात को हुई, जब एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में मां-बेटी समेत 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. मंगलवार रात 9.30 बजे के करीब एक कार खाई में गिर गई. इसमें 4 लोग सवार थे. सभी की मौके पर मौत हो गई है. यह हादसा शोघी-मेहली बाईपास सड़क पर लालपानी पुल आनंदपुर के पास पेश आया.
ट्रक ड्राइवर के सामने खाई में गिरी कार
एसपी शिमला ने बताया कि सुखजीत सिंह अपने ट्रक (नंबर PB 05AJ 8788) में शोघी से ढली की ओर शोघी मेहली बाईपास से जा रहा था. जब वह लाल पानी पुल पर पहुंचा, तो उसने तेज आवाज सुनी और एक कार को सड़क से नीचे गिरते देखा. जिसके बाद वो अन्य लोग भी आवाज सुनकर उस ओर आ गए. जब वो घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

दुर्घटना के कारणों का नहीं चला पता
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देखी की एक कार (नंबर HP07 D 1154) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई है. एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. हालांकि दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
मृतकों की पहचान
- जय सिंह नेगी (उम्र 40 साल) पुत्र पदम देव, निवासी संजौली
- रूपा सूर्यवंशी (उम्र 45 साल) पत्नी भगवान दास, निवासी जानकी निवास मोटोवर्ड नवबहार
- प्रगति (उम्र 14 साल) पुत्री भगवान दास, निवासी जानकी निवास मोटोवर्ड नवबहार
- मुकुल (उम्र 10 साल) पुत्र हेतराम, निवासी संजौली
"एक गाड़ी के खाई में गिरने का मामला सामने आया है. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे का कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है." - संजीव गांधी, एसपी शिमला