शिमला: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन युवतियों के साथ आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में शिमला में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
2019 में हुई थी पहली मुलाकात
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि 24 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी से उसकी पहली मुलाकात 2019 में हुई थी. आरोपी उसके पड़ोस में ही रहता था और उसकी बहन के जरिए दोनों में जान-पहचान हुई. जिसके बाद दोनों की फोन पर बातें होने लगी. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को कई जगहों पर मिलने के लिए बुलाया और वो उससे मिलने भी गई, लेकिन कुछ समय बाद आरोपी पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार करने लगा.
2022 में बनाया था जबरदस्ती का वीडियो
पीड़िता ने बताया कि साल 2022 में आरोपी ने पीड़िता को ये बोलकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया कि वो उसके घर पर आ जाएगा. जिससे बाद वो डर गई की कहीं सच में वो उसके घर पर ना आ जाए. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद 2022 में ही आरोपी उसे छोटा शिमला में जंगल में ले गया और उसके साथ मारपीट करने के बाद जबरदस्ती की. आरोपी ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी बनाई. आरोपी इसके बाद उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा और बार-बार वीडियो को वायरल करने की धमकी देता रहा.
'2 लाख रुपए या शारीरिक संबंध बनाने की मांग'
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इसके बाद 8 अप्रैल 2025 को आरोपी पीड़िता के घर के पास पहुंच गया. उसने पीड़िता को धमकी दी की वो उसके परिवार को सब कुछ बता देगा और कहा कि 'तुम्हें तुम्हारे घर से घसीटकर ले जाऊंगा'. इसके बाद पीड़िता डर गई और वो घर से एचपीयू जाने के बहाने बाहर निकली. आईजीएमसी के पास आरोपी युवक उसे कार में मिला. जिसके बाद उसने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. जब पीड़िता ने इसके लिए मना किया तो उसने उसकी पिटाई की. इसके बाद आरोपी पीड़िता को कुफ्टाधार रोड ले गया और वहां जंगल में उसे कार से बाहर निकालकर डंडे से पीटा. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने पीड़िता से 2 लाख रुपए की मांग की या फिर शारीरिक संबंध बनाने की मांग की. पीड़िता के मना करने पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और दोबारा उसके साथ दुष्कर्म किया.
"पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छोटा शिमला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 115(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है." - संजीव गांधी, एसपी शिमला