शिमला: हिमाचल पुलिस प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हिमाचल हाईकोर्ट को आत्मघाती हमले की धमकी भरा ईमेल मिला. ईमेल मिलते ही पुलिस प्रशासन ने हाईकोर्ट सहित आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा घेरे को बढ़ा दिया. मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बम निरोधक दस्ता, त्वरित प्रतिक्रिया दल और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस जवान मौके पर पहुंचे. पूरे कोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया.
शिमला कार्यकारी एसपी गौरव सिंह ने कहा, "हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को आत्मघाती आईडी हमले में उड़ाने को लेकर धमकी भरा ईमेल मिला है. सोमवार को दोपहर बाद करीब एक बजे ये ईमेल हाईकोर्ट की ऑफिशियल मेल पर आया, जिसके बाद धमकी की गंभीरता को देखते हुए शिमला पुलिस ने त्वरित और उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रक्रिया शुरू की".
एसपी गौरव सिंह ने कहा अलर्ट प्राप्त होते ही डीआईजी साउथ रेंज अंजुम आरा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बम निरोधक दस्ते, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और डॉग स्क्वायड के जवान मौके पर पहुंचे. इस दौरान पूरे हाईकोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया गया, जिससे न्यायाधीशों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और अन्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
हाईकोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में एक व्यापक जांच और सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सभी कमरे, गलियारे और प्रवेश और निकासी वाली जगहों की सुनियोजित ढंग से जांच की गई, ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु का पता लगाया जा सके. चार घंटे तक चले इस गहन तलाशी अभियान में कोई विस्फोटक सामग्री या वास्तविक खतरा नहीं मिला.
एसपी ने कहा किसी ने शरारत करते हुए इस तरह की ईमेल की थी. अगर किसी को भी किसी संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या व्यक्ति के बारे में पता चले तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
ये भी पढ़ें: सब्जी बेचने वाला था देश विरोधी गतिविधि में शामिल, पांवटा पुलिस ने किया गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में केस दर्ज