ETV Bharat / state

HIMACHAL BUDGET SESSION: कानून व्यवस्था पर लाया गया कटौती प्रस्ताव गिरा, नारेबाजी करते हुए बाहर निकला विपक्ष - HIMACHAL BUDGET SESSION LIVE

HIMACHAL BUDGET SESSION LIVE
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 24, 2025 at 3:00 PM IST

Updated : March 24, 2025 at 6:05 PM IST

1 Min Read

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र चल रहा है. ये सत्र 28 मार्च तक चलेगा. सत्र का आज 12वां दिन है. 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरूआत हुई थी और 17 मार्च को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट पेश किया था. इस सत्र के दौरान सदन में कानून व्यवस्था से लेकर कर्ज और बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आमना-सामना हुआ है.

LIVE FEED

5:42 PM, 24 Mar 2025 (IST)

विमल नेगी मौत मामले में सीएम का विपक्ष पर निशाना

चर्चा में भाग लेते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार एंटी ड्रग एक्ट ला रही है. PIT NDPS एक्ट हमारी सरकार ने लागू की है. पूर्व सरकार ने 3100 बीघा जमीन नालागढ़ में खनन को दी है. हमारी सरकार ने 267 बीघा सरकारी जमीन लीज पर खनन को दी है. आपने संपदा को लुटाया है. विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग पर सीएम ने कहा कि ED और CBI आपके हाथ में है. ये राजनीतिक लाभ के लिए नहीं होना चाहिए. केंद्र में सरकार आपकी है. आप किसी के घर ED और CBI भेज सकते हैं. इस पर विपक्ष के विधायक अब सीटों पर खड़े हो गए हैं और सदन में नारबाजी शुरू कर दी हैं. विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जब कटौती प्रस्ताव में चर्चा के उत्तर दे रहे थे तो विपक्ष के सदस्य सदन से बाहर चले गए. ऐसे में सदस्य सदन में अब्सेंट थे, इसलिए कानून व्यवस्था पर लाया गया कटौती प्रस्ताव गिर गया है.

4:40 PM, 24 Mar 2025 (IST)

'विमल नेगी की हत्या को आत्महत्या बताने का प्रयास'

वहीं, कटौती प्रस्ताव में चर्चा के दौरान रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में वर्तमान सरकार ने पुलिस विभाग को गंभीरता से नहीं लिया है. इस प्रमुख विभाग के लिए बजट का कोई विशेष प्रावधान नहीं होता है. विमल नेगी की हत्या मामले को आत्महत्या का बताने का प्रयास किया जा रहा है. हिमाचल में गैंगवार चल रहा है. पूर्व विधायक पर गोलियां चलाने वाले शूटर अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. अधिकारी विधानसभा को ही गंभीरता से ही नहीं लेती है.

उन्होंने कहा कि विमल नेगी मामले में सरकार एक अधिकारी को बचाना चाहती है. एक अधिकारी को तो सस्पेंड किया जाता है, वहीं दूसरे IAS अधिकारी का न तो FIR में नाम और न ही सस्पेंड किया गया है. वहीं, एक IAS अधिकारी दूसरे IAS अधिकारी की जांच कर रहा है. क्या सरकार अधिकारी को बचाना चाहती है.

4:35 PM, 24 Mar 2025 (IST)

'हिमाचल की शांति को बचाना बहुत बड़ी चुनौती'

कटौती प्रस्ताव पर सतपाल सिंह सत्ती ने चर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल की शांति को बचाना बहुत बड़ी चुनौती है. पुलिस विभाग में अच्छे अधिकारियों को सही जगह पर बिठाने की जरूरत है. ऊना में सोसाइटियां लोगों से पैसे की ठगी कर रहे हैं. ज्यादा ब्याज देने के नाम पर लोग लालच में आ रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जहां भी इस तरह की ठगी के मामले आते हैं, वहां के एसपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि गुजरात के भुज में 35 मेगावाट का प्रोजेक्ट लगता है. मार्च 2024 को लगता है, उस पर 144 करोड़ का खर्च आया है, लेकिन हिमाचल के पेखूबेला उसी तरह की जमीन पर 32 मेगावाट पर 220 करोड़ खर्च हो रहे हैं. 80 करोड़ का अधिक खर्च हो रहा है.

3:34 PM, 24 Mar 2025 (IST)

'विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए'

विधानसभा में कटौती प्रस्ताव पर चर्चा में नेता प्रतिपक्ष बोल रहे हैं. जयराम ने कहा हिमाचल सुख की सरकार में कानून व्यवस्था तार-तार हुई है. हिमाचल में दो साल में 175 हत्याएं, 600 करीब दुष्कर्म, 2000 मामले चोरी और डकैती के मामले दर्ज हुए हैं. विधायक पर बाहर से आए गुंडे गोली चलाकर चले जाते हैं. हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर की सीबीआई से सरकार जांच कराने से क्यों डर रही हैं. जयराम ठाकुर ने विमल नेगी की मौत मामले की सीबीआई से करने की मांग रखी.

3:09 PM, 24 Mar 2025 (IST)

'2027 तक पूरी हो जाएगी भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन'

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भानुपल्ली बिलासपुर बैरी रेलवे लाइन वर्ष 2027 बिलासपुर तक पहुंच जाएगी. ये लाइन हमारी सरकार के समय में ही बिलासपुर पहुंच जाएगी. 63.1 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन पर 6753 करोड़ खर्च हो रहे हैं. अभी तक 5 हजार करोड़ खर्च हो चुके है.

3:08 PM, 24 Mar 2025 (IST)

बंद नहीं होगी सहारा योजना: सीएम सुक्खू

सीएम बोले हिमाचल में बंद नहीं होगी सहारा योजना. इसके लिए 140 करोड़ की राशि हमारी सरकार ने जारी की है. सहारा योजना बंद नहीं होगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में आश्वासन दिया कि ये योजना पूर्व की जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार ने शुरू की है. इसमें लाभार्थी को हर महीने 3 हजार मासिक पेंशन दी जाती है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि सहारा योजना में अभी पेंडेंसी अभी अधिक है. बहुत से ऐसे केस है जिनको 8 महीने से पैसा नहीं गया है. सीएम ने कहा पैसा हर महीने खाते में डाला जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारा योजना से किसी को बाहर नहीं किया जाएगा. जितनी पेंशन बची है जारी की जाएगी. हिमाचल में PHC खोलने के लिए तय आबादी के नियमों पर सरकार पुनर्विचार करेगी.

3:04 PM, 24 Mar 2025 (IST)

'सहारा योजना के तहत 33181 लाभार्थियों को पेंशन'

भाजपा विधायक सतपाल सिंह सवाल ने पूछा, तीन वर्षों में दिनांक 20 फरवरी, 2025 तक प्रदेश में सहारा योजना के अन्तर्गत कितने पात्र व्यक्तियों को पेंशन प्रदान की जा चुकी है और कितने लोगों को वर्तमान में प्रदान की जा रही है, ब्यौरा जिलावार लाभार्थियों के नाम व पते सहित दें. स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि 33181 लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है. इस योजना में हम हर लाभार्थियों महीने 3 लाख रुपए मासिक पेंशन दे रहे हैं. रणधीर शर्मा ने पूछा कि 1100 पेंडिंग लाभार्थियों को कब तक पेंशन दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जल्द ही बाकी लाभार्थियों को पेंशन दी जाएगी.

3:01 PM, 24 Mar 2025 (IST)

1308 कंप्यूटर टीचर रखे गए: शिक्षा मंत्री

हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही देखने सदन में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष भी पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि आज हमारे बीच में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण सदन की कार्यवाही देखने आए हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं.

सुधीर धर्मा ने सदन में उठाया कंप्यूटर टीचर का मामला. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 1308 कंप्यूटर टीचर रखे गए हैं. इसके लिए स्थाई नियुक्ति के लिए एसएमसी टीचर की तर्ज पर नियुक्ति देने के लिए मामला चला है.

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र चल रहा है. ये सत्र 28 मार्च तक चलेगा. सत्र का आज 12वां दिन है. 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरूआत हुई थी और 17 मार्च को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट पेश किया था. इस सत्र के दौरान सदन में कानून व्यवस्था से लेकर कर्ज और बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आमना-सामना हुआ है.

LIVE FEED

5:42 PM, 24 Mar 2025 (IST)

विमल नेगी मौत मामले में सीएम का विपक्ष पर निशाना

चर्चा में भाग लेते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार एंटी ड्रग एक्ट ला रही है. PIT NDPS एक्ट हमारी सरकार ने लागू की है. पूर्व सरकार ने 3100 बीघा जमीन नालागढ़ में खनन को दी है. हमारी सरकार ने 267 बीघा सरकारी जमीन लीज पर खनन को दी है. आपने संपदा को लुटाया है. विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग पर सीएम ने कहा कि ED और CBI आपके हाथ में है. ये राजनीतिक लाभ के लिए नहीं होना चाहिए. केंद्र में सरकार आपकी है. आप किसी के घर ED और CBI भेज सकते हैं. इस पर विपक्ष के विधायक अब सीटों पर खड़े हो गए हैं और सदन में नारबाजी शुरू कर दी हैं. विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जब कटौती प्रस्ताव में चर्चा के उत्तर दे रहे थे तो विपक्ष के सदस्य सदन से बाहर चले गए. ऐसे में सदस्य सदन में अब्सेंट थे, इसलिए कानून व्यवस्था पर लाया गया कटौती प्रस्ताव गिर गया है.

4:40 PM, 24 Mar 2025 (IST)

'विमल नेगी की हत्या को आत्महत्या बताने का प्रयास'

वहीं, कटौती प्रस्ताव में चर्चा के दौरान रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में वर्तमान सरकार ने पुलिस विभाग को गंभीरता से नहीं लिया है. इस प्रमुख विभाग के लिए बजट का कोई विशेष प्रावधान नहीं होता है. विमल नेगी की हत्या मामले को आत्महत्या का बताने का प्रयास किया जा रहा है. हिमाचल में गैंगवार चल रहा है. पूर्व विधायक पर गोलियां चलाने वाले शूटर अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. अधिकारी विधानसभा को ही गंभीरता से ही नहीं लेती है.

उन्होंने कहा कि विमल नेगी मामले में सरकार एक अधिकारी को बचाना चाहती है. एक अधिकारी को तो सस्पेंड किया जाता है, वहीं दूसरे IAS अधिकारी का न तो FIR में नाम और न ही सस्पेंड किया गया है. वहीं, एक IAS अधिकारी दूसरे IAS अधिकारी की जांच कर रहा है. क्या सरकार अधिकारी को बचाना चाहती है.

4:35 PM, 24 Mar 2025 (IST)

'हिमाचल की शांति को बचाना बहुत बड़ी चुनौती'

कटौती प्रस्ताव पर सतपाल सिंह सत्ती ने चर्चा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल की शांति को बचाना बहुत बड़ी चुनौती है. पुलिस विभाग में अच्छे अधिकारियों को सही जगह पर बिठाने की जरूरत है. ऊना में सोसाइटियां लोगों से पैसे की ठगी कर रहे हैं. ज्यादा ब्याज देने के नाम पर लोग लालच में आ रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जहां भी इस तरह की ठगी के मामले आते हैं, वहां के एसपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि गुजरात के भुज में 35 मेगावाट का प्रोजेक्ट लगता है. मार्च 2024 को लगता है, उस पर 144 करोड़ का खर्च आया है, लेकिन हिमाचल के पेखूबेला उसी तरह की जमीन पर 32 मेगावाट पर 220 करोड़ खर्च हो रहे हैं. 80 करोड़ का अधिक खर्च हो रहा है.

3:34 PM, 24 Mar 2025 (IST)

'विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए'

विधानसभा में कटौती प्रस्ताव पर चर्चा में नेता प्रतिपक्ष बोल रहे हैं. जयराम ने कहा हिमाचल सुख की सरकार में कानून व्यवस्था तार-तार हुई है. हिमाचल में दो साल में 175 हत्याएं, 600 करीब दुष्कर्म, 2000 मामले चोरी और डकैती के मामले दर्ज हुए हैं. विधायक पर बाहर से आए गुंडे गोली चलाकर चले जाते हैं. हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर की सीबीआई से सरकार जांच कराने से क्यों डर रही हैं. जयराम ठाकुर ने विमल नेगी की मौत मामले की सीबीआई से करने की मांग रखी.

3:09 PM, 24 Mar 2025 (IST)

'2027 तक पूरी हो जाएगी भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन'

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भानुपल्ली बिलासपुर बैरी रेलवे लाइन वर्ष 2027 बिलासपुर तक पहुंच जाएगी. ये लाइन हमारी सरकार के समय में ही बिलासपुर पहुंच जाएगी. 63.1 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन पर 6753 करोड़ खर्च हो रहे हैं. अभी तक 5 हजार करोड़ खर्च हो चुके है.

3:08 PM, 24 Mar 2025 (IST)

बंद नहीं होगी सहारा योजना: सीएम सुक्खू

सीएम बोले हिमाचल में बंद नहीं होगी सहारा योजना. इसके लिए 140 करोड़ की राशि हमारी सरकार ने जारी की है. सहारा योजना बंद नहीं होगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में आश्वासन दिया कि ये योजना पूर्व की जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार ने शुरू की है. इसमें लाभार्थी को हर महीने 3 हजार मासिक पेंशन दी जाती है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि सहारा योजना में अभी पेंडेंसी अभी अधिक है. बहुत से ऐसे केस है जिनको 8 महीने से पैसा नहीं गया है. सीएम ने कहा पैसा हर महीने खाते में डाला जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारा योजना से किसी को बाहर नहीं किया जाएगा. जितनी पेंशन बची है जारी की जाएगी. हिमाचल में PHC खोलने के लिए तय आबादी के नियमों पर सरकार पुनर्विचार करेगी.

3:04 PM, 24 Mar 2025 (IST)

'सहारा योजना के तहत 33181 लाभार्थियों को पेंशन'

भाजपा विधायक सतपाल सिंह सवाल ने पूछा, तीन वर्षों में दिनांक 20 फरवरी, 2025 तक प्रदेश में सहारा योजना के अन्तर्गत कितने पात्र व्यक्तियों को पेंशन प्रदान की जा चुकी है और कितने लोगों को वर्तमान में प्रदान की जा रही है, ब्यौरा जिलावार लाभार्थियों के नाम व पते सहित दें. स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि 33181 लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है. इस योजना में हम हर लाभार्थियों महीने 3 लाख रुपए मासिक पेंशन दे रहे हैं. रणधीर शर्मा ने पूछा कि 1100 पेंडिंग लाभार्थियों को कब तक पेंशन दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जल्द ही बाकी लाभार्थियों को पेंशन दी जाएगी.

3:01 PM, 24 Mar 2025 (IST)

1308 कंप्यूटर टीचर रखे गए: शिक्षा मंत्री

हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही देखने सदन में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष भी पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि आज हमारे बीच में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण सदन की कार्यवाही देखने आए हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं.

सुधीर धर्मा ने सदन में उठाया कंप्यूटर टीचर का मामला. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 1308 कंप्यूटर टीचर रखे गए हैं. इसके लिए स्थाई नियुक्ति के लिए एसएमसी टीचर की तर्ज पर नियुक्ति देने के लिए मामला चला है.

Last Updated : March 24, 2025 at 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.